Ad 1

कोतवाली पुलिस द्वारा बाईक चोरी करने वाले चोरो पर प्रभावि कार्यवाही

ज़िला ब्यूरो इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता

वाहन चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

अलीराजपुर 05 जुलाई 2022 पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि विगत समय से अलीराजपुर शहर के कस्‍बों से लगातार वाहनचोरी की वारदातें घटित कर पुलिस को लगातार चुनोती दे रहे थे। वाहनचोरी की वारदातों पर अंकुश लगानें एवं अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर एवं थाना प्रभारी अलीराजपुर शिवराम तरोले को निर्देश दिये गये थे। वाहनचोरी के अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले के अधीनस्‍थ टीम का गठन किया गया था तथा घटना में गठित टीम के द्वारा की जा रही प्रत्‍येक कार्यवाही की प्रगति पर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर स्‍वयं निगाह रख रहे थे।

उक्‍त घटना में गठित टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर के पर्यवेक्षण में लगातार गंभीरता से प्रयास जारी थे, जिसके परिणामस्‍वरूप ही उक्‍त घटना के संबंध में टीम को अपनें मुखबीर तंत्र से घटना के आरोपियों के बारें में सूचना मिली, जिस पर संदेही आरोपी कलसिह पिता नमलिया जाति भीलाला उम्र 21 साल निवासी भुरीआम्बा थाना कठ्ठीवाडा को कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा सख्‍ती से पूछताछ कि गई, जिसके द्वारा स्‍वीकार किया कि उसके द्वारा अलीराजपुर कस्‍बों से 03 मोटर सायकिल चुराई गई थी, जिसमें फरियादी दिलीप पिता कालुसिंह, निवासी रामसिंह की चोकी की सीडी डीलक्‍स मो0सा0 क्र. MP69MA1673 कीमती 58 हजार रू0 की आंबुआ रोड, फरियादी जितेन्‍द्र पिता हरसिंह, निवासी चांदपुर रोड की पल्‍सर मो0सा0 क्र. MP09XA9674 कीमती 1 लाख 20 हजार रू0 की चांदपुर रोड से एवं कर्मचारी कॉलोनी से प्रकाश पिता विक्रमसिंह, निवासी कोटबू की केटीएम मो0सा0 क्रं GJ23BF3007 कीमती 2 लाख 80 हजार रू0 की चुराई गई थी। उक्‍त तीनों घटनाओं के फरियादियों की सूचना पर थाना अलीराजपुर में अप0क्रं0 327, 383 एवं 385/2022, धारा 379 भादवि के तहत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी कलसिह पिता नमलिया जाति भीलाला उम्र 21 साल निवासी भुरीआम्बा थाना कठ्ठीवाडा के कब्‍जे से चुराई गई 03 मो0सा0 कुल कीमती 4 लाख 58 हजार रू0 की जप्‍त की गई।

उक्‍त सराहनीय कार्यवाही में कोतवाली पुलिस टीम के सदस्‍य थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले, सउनि यशवंत पाटीदार, सउनि ललित बैरागी, प्रआर 382 घमरसिह, आर 510 संतोष, आर 327 देवीसिह,आर 71 दुलेसिह, आर 423 किशोर का महत्‍वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने पुलिस टीम को बधाई देते हुये इनके उत्‍साहवर्धन हेतु नियमानुसार पुरस्‍कृत करनें की घोषणा की है।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |