ईद-उल-अदहा पर विधायक मुकेश पटेल ने बोहरा समाज के आलिम साहब और समाजजनों को मुबारकबाद दी
आलीराजपुर दाऊदी बोहरा समाज की ओर से शनिवार को ईद-उल-अदहा का त्यौहार अकीदत से मनाया। ईद को लेकर समाज के लोग परंपरागत तरीके से अपनी पोशाकों में सजधज कर मस्जिद में जमा हुए, जहां पर सामूहिक रूप से बोहरा समाज के लोगों ने ईद-उल-अदहा की नमाज अदा की। आमील साहब ने बताया कि सुबह सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा करने के बाद समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया।
विधायक पटेल ने दी मुबारकबाद
आलीराजपुर क्षेत्र के विधायक पटेल ने बोहरा समाज के आमिल साहब शेख हुजैफा पाटन वाला के निवास स्थान पर पहुंच कर ईद की मुबारकबाद दी, शाल और गुलदस्ता देकर श्री पटेल का इस्तकबाल किया। विधायक पटेल ने कहा त्याग और बलिदान का यह पर्व समाज में प्रेम, सौहार्द की वृद्धि का आधार बने, आपके जीवन में खुशहाली आये, आनंद में वृद्धि हो! साथ ही आमिल साहब ने कहा से हिज होलीनेस डॉ सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफ़ुद्दीन साहब का कहना है कि जिस देश मे रहे उसके वफादार बन कर रहे एवं शांति एवं अमन के साथ अपनी ज़िंदगी गुज़ारे।