इंदौर में हुई घटना के विरोध में हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने ज्ञापन दिया
अतहर रिज़वी की रिपोर्ट ✍🏻
कट्ठीवाड़ा:- हिन्दू युवा जनजाति संगठन एवं हिन्द रक्षक समिति कट्ठीवाड़ा के नेतृत्व में इंदौर के तेजाजी नगर में अलीराजपुर ज़िलें के आदिवासी छात्र के साथ हुई घटना के विरोध में ग्रह मंत्री के नाम कट्ठीवाड़ा तहसीलदार को सौपा गया, जिसमे की छात्र के साथ किये गए अमानवीय कृत्य के लिए सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने एवं आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की मांग की गयी। हिन्दू युवा जनाजाती संघठन के जिला अध्यक्ष रोशन पचाया ने अधिल जानकारी देते हुए बताया की इंदौर में अलीराजपुर अलीराजपुर ज़िलें की जोबट तहसील के ग्राम बिलासा का युवक अपनी बहनो के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कमरा किराया से ले कर रह रहा था। आदिवासी समजनों ने बताया की मकान मालिक नाज़िम खान एवं अन्य कुछ लोगो द्वारा युवक को कमरे में बंद कर के उसके उसके साथ बेरेहमी से मार पीट की गय। घटना के विरोध में हिन्दू युवा जनजाति संघठन कट्ठीवाड़ा के कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन दे कर विरोध प्रकट किया, ज्ञापन देने जिला अध्यक्ष रोशन पचाया, दिलीप जमरा, कमल डामोर, मंडल अध्यक्ष वेरसिंह चौहान, विशाल चौहान, सचिन सोलंकी, दकशेष, केशव, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।