कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली
बैठक में अनुपस्थित रहने पर कट्ठीवाडा बीआरसी में पदस्थ चार कमर्चारियों को निलंबित करने के निर्देश
अलीराजपुर, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा विभाग के जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारीगण की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बच्चों की शत प्रतिात स्कूलों में उपस्थिति के निर्देश देते हुए बच्चों के नियमित स्कूल आने संबंधित किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में अनुपस्थित रहने पर बीआरसी कटठीवाडा में पदस्थ एमडीएम प्रभारीए स्थापना प्रभारी सहित दो अन्य बीएससी को निलंबित करने के आदेा दिए। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि काम में कोताही किसी भी स्तर पर बरदात नहीं की जाएगी। काम में कोताही करने वालों पर तत्काल कारर्वाई सुनिचित की जाए। उन्होंने स्कूलों में मध्यान्ह भोजन वितरण प्रतिदिन मीनू अनुसार प्रदाय करने के निर्देश दिए। मध्यान्ह भोजन निमार्ण एवं वितरण की प्रतिदिन माॅनिटरिंग की जाए। उन्होंने खाद्यान्न वितरण नहीं करने वाले समूहों को तत्काल हटाए जाने की कारर्वाई के निर्देश दिए। बीईओ बीआरसी बीएससी सीएससी नियमित माॅनिटरिंग करते हुए माॅनिटरिंग रिपोटर् प्रस्तुत करेंगे। रिपोटर् प्रस्तुति करने पर ही भ्रमण की मान्यता सुनिचित की जाएगी। प्रतिदिन विद्यालयों में बनने और वितरित होने वाले मध्यान्ह भोजन की फोटो भी ली जाकर वितरण की शत प्रतिातता सुनिचित की जाए। बैठक में पुस्तक वितरण सहित अन्य जानकारियों की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री जानकी यादव डीईओ श्री अजुर्न सिंह सोलंकीए डीपीसी डाॅ, द्विवेदी समस्त बीईओए बीआरसी बीएससी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।