Ad2
Banner1

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली

बैठक में अनुपस्थित रहने पर कट्ठीवाडा बीआरसी में पदस्थ चार कमर्चारियों को निलंबित करने के निर्देश

अलीराजपुर, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा विभाग के जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारीगण की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बच्चों की शत प्रतिात स्कूलों में उपस्थिति के निर्देश देते हुए बच्चों के नियमित स्कूल आने संबंधित किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में अनुपस्थित रहने पर बीआरसी कटठीवाडा में पदस्थ एमडीएम प्रभारीए स्थापना प्रभारी सहित दो अन्य बीएससी को निलंबित करने के आदेा दिए। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि काम में कोताही किसी भी स्तर पर बरदात नहीं की जाएगी। काम में कोताही करने वालों पर तत्काल कारर्वाई सुनिचित की जाए। उन्होंने स्कूलों में मध्यान्ह भोजन वितरण प्रतिदिन मीनू अनुसार प्रदाय करने के निर्देश दिए। मध्यान्ह भोजन निमार्ण एवं वितरण की प्रतिदिन माॅनिटरिंग की जाए। उन्होंने खाद्यान्न वितरण नहीं करने वाले समूहों को तत्काल हटाए जाने की कारर्वाई के निर्देश दिए। बीईओ बीआरसी बीएससी सीएससी नियमित माॅनिटरिंग करते हुए माॅनिटरिंग रिपोटर् प्रस्तुत करेंगे। रिपोटर् प्रस्तुति करने पर ही भ्रमण की मान्यता सुनिचित की जाएगी। प्रतिदिन विद्यालयों में बनने और वितरित होने वाले मध्यान्ह भोजन की फोटो भी ली जाकर वितरण की शत प्रतिातता सुनिचित की जाए। बैठक में पुस्तक वितरण सहित अन्य जानकारियों की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री जानकी यादव डीईओ श्री अजुर्न सिंह सोलंकीए डीपीसी डाॅ, द्विवेदी समस्त बीईओए बीआरसी बीएससी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |