Ad2
Banner1

आधार कार्ड के नाम पर आधार सेन्टर पर कर रहे हैं अवेध वसूली जिम्मेदार क्यों है मौन

जुबेर निजामी कि रिपोर्ट ✍🏻

काजुविकास रोड स्थित आधार सेन्टर पर घंटों महिलाओं को बिठाकर कर रहे हैं परेशान

अलीराजपुर सरकार ने प्रत्येक योजना का लाभ लेने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है, बैक खाता लिंक कराना हो या समग्र आईडी अथवा, स्कूल का एडमिशन हो या अन्य कोई कार्य सभी में आधार मांगा जाने लगा है। वहीं दूसरी तरफ नगर के सभी आधार कार्ड निर्माण केंद्र बंद है। शासन ने बैंकों व पोस्ट आफिस को यह काम दिया, लेकिन कहीं भी आधार कार्ड में संशोधन तक नहीं किया जा रहा है। नए आधार बनाना तो दूर की बात है। नगर में न तो आधार कार्ड बन पा रहे हैं और न ही सुधार हो पा रहा है। जिसके कारण विशेषकर नए एडमिशन अपने बच्चों के कराने वाले पालक परेशान हो रहे हैं

लोग आधार कार्ड पंजीयन के लिए जब केंद्र पर पहुंचते हैं तो केंद्र संचालक उनसे 100 रुपए से 200 रुपए तक वसूल रहे हैं। वहीं कुछ जागरूक लोग जब ज्यादा बहस करते हैं, तो भी उन्हें कम से कम 50 रुपए तो देना ही पड़ रहे हैं। खास बात तो यह है कि कुछ लोगों ने इस संबंध में जिला प्रशासन से शिकायतें भी की है। लेकिन कोई कार्रवाई न होने से इस केंद्र संचालकों की इस अवैध वसूली पर रोक नहीं पा रही है।

स्कूल व कालेज के छात्रों को ज्यादा परेशानी

नवीन शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। ऐसे में कालेज व स्कूलों के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ रही है। जिनमें पहली बार स्कूल जा रहे बच्चों के भी आधार कार्ड स्कूल द्वारा मांग जाते हैं। आधार सेंटर बन्द होने की वजह से पालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। इसी तरह किसान भी आधार कार्ड के लिए परेशान होते देखे जा सकते हैं।

आधार सेन्टर पर घंटों बैठाकर भी काम नहीं किया जा रहा है ऐसा ही एक मामला अलीराजपुर आधार सेन्टर काजुविकास रोड पर स्थित है जिसके सुपरवाइजर सुनिल चौहान आधार कार्ड में संशोधन करने के नाम पर युवती से 200रुपये की मांग की गयी नहीं देने पर दो दिन से धक्के खिला रहे हैं आज तो यह भी कह दिया की आधार सेन्टर बंद है जिसके लिए उप्पर से आदेश है की आज सेन्टर बंद रखने का जब उक्त संवाददाता ने सुनिल चौहान आधार सेन्टर के सुपरवाइजर से आधार बंद रखने के आदेश के बारे में बात की तो बहाना बनाते नजर आए और आनन फानन में आधार सेन्टर खोलदिया जिसका ओडियो रिकोर्डिंग उक्त संवाददाता के पास मोजुद है मोनिका चौहान द्वारा जिसकी शिकायत सी एम हेल्पलाइन पर की जहां से 1947 टोल फ्री नम्बर पर बात करने को कहा गया जहां शिकायत दर्ज भी की है जिसका स्कूल सत्र शुरू होने से पालकों को आधार सेन्टर पर काफी परेशानी हो रही है जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दें इस तरह तो इस सेन्टर पर हजारों रुपये की रोज की काली कमाई जारी है।

सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उक्त सेन्टर की और कहीं जानकारी हम अगली किश्त में प्रकाशित करेंगे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |