18 वर्षीय युवती का शव पेड़ पर फंदे से झुलता मिला, क्या है मामला देखे रिपोर्ट
अलीराजपुर/सोंडवा थाना क्षेत्र के ग्राम डाबड़ी में 18 वर्षीय युवती का शव पेड़ से झुलता मिला मामला मंगलवार का है जब पिता खेत से घर लोटे और बेटी सायरा को घर नहीं पाया तो माता से पुछा की सायरा कहा है माता ने कहा की सायरा घर से बकरी के लिए चारा लेने जाने का कहकर निकली थी देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश किया तो काफी ढुढने के बाद सुचना मिली की उक्त युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला उक्त संवाददाता को उमराली चौकी प्रभारी एम एस हाड़ा ने बताया कि मृतिका का नाम सायदा पिता नानला निवासी डाबड़ी आयु 18 वर्षीय पेड़ से बैल बांधने की रस्सी से लटकी हुई मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा आखिर क्या मामला है पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोप दिया जाएगा।
केसे रोके जा सकते हैं आत्महत्या के मामलों को
इन दिनों जिले में आत्महत्या के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है अधिकांश मामलों में 15 से 30 वर्षीय युवक युवतियों के मामले ज्यादा सामने आ रहे इस पर गौर करने व रोकने के लिए स्कूल आंगनवाड़ी या एनजीओ के माध्यम से जागरुक करने की आवश्कता है मगर कोई भी आगे आने को तैयार नहीं है।