Ad 1

दादा मिया सरकार का 14वा उर्स बड़ी धुमधाम से मनाया गया

अतहर रिज़वी की रिपोर्ट ✍🏻

कट्ठीवाड़ा।हर साल की तरह इस साल भी दादा मिया सरकार की दरगाह पर उर्स मनाया गया, जिसमे देश में एकता एवं भाईचारे की दुवा मांगी गयीं। कट्ठीवाड़ा के ग्राम कवछा स्तिथ दादा मिया सरकार दरगाह पर चोदवा उर्स मनाया गया। सुबह से ही दरगाह पर बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने चढाई गयीं। बाबा की दरगाह पर बड़ी संख्या लोगों ने माथा ठेका और अपनी अपनी दुवाये मांगी, वहीं छोटे बच्चो को मिठाई, फल आदि वस्तुओ में टोल कर मन्नत भी पूरी की गयीं। पिछले बीस दिनों से क्षेत्र के युवा दरगाह की रंगाई पुताई एवं साज सज्जा में लगे हुए थे एवं उर्स की तैयार ज़ोर शोर से की जा रही थी।

युवाओ द्वारा ही आम जनता के लिए नज़र एवं खाने का कार्यक्रम भी रखा गया जिसके बाद अलीराजपुर के कव्वालों द्वारा कव्वाली का कार्यक्रम भी रखा गया। कवछा के नवनिर्वाचित सरपंच अशोक बरिया ने भी दादा मिया की दरगाह पर चादर चढ़ाई एवं माथा टेक कर दुवा मांगी। उर्स के कार्यक्रम को सफल बनाने में दरगाह कमेटी के आदिल मकरानी ,शाहरुख शैख, साहिल शैख, दानिस शैख , जावेद खान, अतुल तोमर, शाहरुख खान पटवारी , अमान खान , तत्वीर खान, तौकीर खान, जफर शैख, फरदीन शैख, राजा शैख, समीर कुरैशी, परवेज शैख, जफर (जफु) ,अयान मकरानी, रेहान मकरानी, फरहान मकरानी, जासिर शैख, शानू मकरानी, हसनेन खान, हसनेन शैख, अल्फेज शैख, ओमेर मकरानी , सोहेल मकरानी, समीर शैख , इरफान खान,

फरदीन शैख (वन) , तोसिफ शैख

अरमान शैख , सोहेल शैख, फरहान शैख आदि का विशेष योगदान रहा।

कट्ठीवाड़ा से अतहर रिज़वी की रिपोर्ट

महिला की सर कटी लाश मिलने से फैली सन सनी पुलीस जुटी पहचान मे, फिलहाल अज्ञात है।     |     आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने डिप्टी कलेक्टर श्रुति भयडिया का किया सम्मान।     |     आंगनवाडी सुपरवाइजर की नियुक्ती को लेकर अनुभव प्रमाण-पत्र बनाने मे बड़ी चूक,कार्यकर्ताओ के भविष्य के साथ खिलवाड़।     |     लोक अधिकार मंच अलीराजपुर का एक ही नारा है कुपोषण मुक्त गांव हो हमारा, सोंडवा ब्लॉक कमिटी की त्रैमासिक बैठक संपन्न।     |     कोरोना कर्मवीर योद्धा पदक अलंकरण समारोह का आयोजन।     |     सय्यद अबुल हसन बाबा का 83 वा उर्स 2 व 3 फरवरी को, मशहूर फनकार जुनेद सुल्तानी पेश करेगे सुफियाना कलाम।     |     करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।     |     14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।     |     सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।     |     एमपी पीएससी राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम हुआ जारी जिले के पाँच युवा बने ऑफिसर     |