Ad2
Banner1

दादा मिया सरकार का 14वा उर्स बड़ी धुमधाम से मनाया गया

अतहर रिज़वी की रिपोर्ट ✍🏻

कट्ठीवाड़ा।हर साल की तरह इस साल भी दादा मिया सरकार की दरगाह पर उर्स मनाया गया, जिसमे देश में एकता एवं भाईचारे की दुवा मांगी गयीं। कट्ठीवाड़ा के ग्राम कवछा स्तिथ दादा मिया सरकार दरगाह पर चोदवा उर्स मनाया गया। सुबह से ही दरगाह पर बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने चढाई गयीं। बाबा की दरगाह पर बड़ी संख्या लोगों ने माथा ठेका और अपनी अपनी दुवाये मांगी, वहीं छोटे बच्चो को मिठाई, फल आदि वस्तुओ में टोल कर मन्नत भी पूरी की गयीं। पिछले बीस दिनों से क्षेत्र के युवा दरगाह की रंगाई पुताई एवं साज सज्जा में लगे हुए थे एवं उर्स की तैयार ज़ोर शोर से की जा रही थी।

युवाओ द्वारा ही आम जनता के लिए नज़र एवं खाने का कार्यक्रम भी रखा गया जिसके बाद अलीराजपुर के कव्वालों द्वारा कव्वाली का कार्यक्रम भी रखा गया। कवछा के नवनिर्वाचित सरपंच अशोक बरिया ने भी दादा मिया की दरगाह पर चादर चढ़ाई एवं माथा टेक कर दुवा मांगी। उर्स के कार्यक्रम को सफल बनाने में दरगाह कमेटी के आदिल मकरानी ,शाहरुख शैख, साहिल शैख, दानिस शैख , जावेद खान, अतुल तोमर, शाहरुख खान पटवारी , अमान खान , तत्वीर खान, तौकीर खान, जफर शैख, फरदीन शैख, राजा शैख, समीर कुरैशी, परवेज शैख, जफर (जफु) ,अयान मकरानी, रेहान मकरानी, फरहान मकरानी, जासिर शैख, शानू मकरानी, हसनेन खान, हसनेन शैख, अल्फेज शैख, ओमेर मकरानी , सोहेल मकरानी, समीर शैख , इरफान खान,

फरदीन शैख (वन) , तोसिफ शैख

अरमान शैख , सोहेल शैख, फरहान शैख आदि का विशेष योगदान रहा।

कट्ठीवाड़ा से अतहर रिज़वी की रिपोर्ट

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     आम्बुआ भगोरिया हाट मे भील सेना संगठन ने निकाली गैर भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ढोल मांदल बजाकर भगोरिया मैले मे खूब झूमे      |     बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |