Ad2
Banner1

दादा मिया सरकार का 14वा उर्स बड़ी धुमधाम से मनाया गया

अतहर रिज़वी की रिपोर्ट ✍🏻

कट्ठीवाड़ा।हर साल की तरह इस साल भी दादा मिया सरकार की दरगाह पर उर्स मनाया गया, जिसमे देश में एकता एवं भाईचारे की दुवा मांगी गयीं। कट्ठीवाड़ा के ग्राम कवछा स्तिथ दादा मिया सरकार दरगाह पर चोदवा उर्स मनाया गया। सुबह से ही दरगाह पर बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने चढाई गयीं। बाबा की दरगाह पर बड़ी संख्या लोगों ने माथा ठेका और अपनी अपनी दुवाये मांगी, वहीं छोटे बच्चो को मिठाई, फल आदि वस्तुओ में टोल कर मन्नत भी पूरी की गयीं। पिछले बीस दिनों से क्षेत्र के युवा दरगाह की रंगाई पुताई एवं साज सज्जा में लगे हुए थे एवं उर्स की तैयार ज़ोर शोर से की जा रही थी।

युवाओ द्वारा ही आम जनता के लिए नज़र एवं खाने का कार्यक्रम भी रखा गया जिसके बाद अलीराजपुर के कव्वालों द्वारा कव्वाली का कार्यक्रम भी रखा गया। कवछा के नवनिर्वाचित सरपंच अशोक बरिया ने भी दादा मिया की दरगाह पर चादर चढ़ाई एवं माथा टेक कर दुवा मांगी। उर्स के कार्यक्रम को सफल बनाने में दरगाह कमेटी के आदिल मकरानी ,शाहरुख शैख, साहिल शैख, दानिस शैख , जावेद खान, अतुल तोमर, शाहरुख खान पटवारी , अमान खान , तत्वीर खान, तौकीर खान, जफर शैख, फरदीन शैख, राजा शैख, समीर कुरैशी, परवेज शैख, जफर (जफु) ,अयान मकरानी, रेहान मकरानी, फरहान मकरानी, जासिर शैख, शानू मकरानी, हसनेन खान, हसनेन शैख, अल्फेज शैख, ओमेर मकरानी , सोहेल मकरानी, समीर शैख , इरफान खान,

फरदीन शैख (वन) , तोसिफ शैख

अरमान शैख , सोहेल शैख, फरहान शैख आदि का विशेष योगदान रहा।

कट्ठीवाड़ा से अतहर रिज़वी की रिपोर्ट

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |     कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |