Ad 1

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव दुर्घटना या हत्या पुलिस जुटीं जांच में

अखलाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी ✍🏻

आजाद नगर भाभरा से लगभग चार किलोमीटर दूर कालिया पिता मदन निवासी बिना उम्र 34 वर्ष आजाद नगर में रोजाना किराना दुकान पर काम करता था और रोज की तरह अपने गृह निवास ग्राम बिना में रात करीब 8 बजे मोटरसाइकिल से आता जाता रहाता था परंतु देर रात तक घर नहीं पहुंचा जिसकी तलाश करते हुवे परिवार के लोगो के साथ उसके पिता आजाद नगर की ओर निकले की बीच जंगल में सड़क के किनारे कालिया का शव पड़ा दिखा जिसके पास जाकर कालिया को उठाया तो उसकी मृत्यु हो चुकी है ।कालिया का सिर गंभीर चोटे लगी हुवी है । जिससे उसको पहचान पाना भी मुस्किल था लेकिन उसके कपड़े से उसको पहचाना गया ।घटना स्थल से ही रात्रि में आजादनगर थाना प्रभारी विजय देवड़ा को सूचना दी गई ।आजाद नगर थाने की पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को शासकीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नही हुवा था शव के पोस्ट्रमार्टम के बाद शव को परिवार को सोप दिया जायेगा और कालिया का अंतिम संस्कार ग्राम बिना में आज ही किया जाएगा।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |