विधायक पटेल ने विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
आलीराजपुर:- क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ के घोषणा अनुसार प्रति वर्षानुसार इस साल भी हमारे आदिवासी समाजजनो द्वारा आगामी 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा | इसके लिए विधायक पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर 09 अगस्त 2022 को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की मांग की है | सार्वजनिक अवकाश घोषित होने पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में शासकीय सेवा दे रहे अधिकारी व कर्मचारी अपने आदिवासी समाजजनो के साथ गांव-गांव, शहर-नगर में विष्व आदिवासी दिवस वृहद् स्तर पर, रीति-रिवाज़ के अनुरूप उत्साह-उमंग के साथ हर्षल्लास के बिच मना सकेगे |
=============