अलीराजपुर राक्शा नदी पर मगर देखा गया, रहवासियों में भय
जुबेर निजामी के साथ मोहम्मद जोबट वाला कि रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर नगर के समिप राक्शा नदी में काफि बड़ा मगर देखा गया जिसको देखते ही इस पास के रह वासीयो की देखने की भीड़ लग गयी है ये पहली बार हुआ जब नगर के छोटे नदी नालों में मगर देखा गया रहवासियों द्वारा सुचना देने पर नगरपालिका अमला राक्सा नदी पर पहुंचा जिसकी सिकायत नगरपालिका कर्मचारी आशुतोष दुबे मौके पर पहुंचे और फोरेस्ट को सुचना दि।