जंगल में मिली लाश पत्नी के कथित प्रेमी पर शंका, पुर्व में भी दि थी जाने मारने की धमकी
अख्लाक नवाबी फैजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
पत्थर से कुचल कर की बे रहती से हत्या, पुलिस कप्तान मोके पर
अलीराजपुर/आजाद नगर थाना अंतर्गत ग्राम छोटा भावटा के जंगल के समीप में एक युवक की हत्या कर दी गई थी बुधवार रात खून से लथपथ उसकी लाश मिली। पुलिस को हत्या का शक मृतक की पत्नी के कथित प्रेमी पर है पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह भी गुरुवार को मौके पर पहुंचे और जांच के निर्देश दिए। मृतक की पहचान कालू बामनिया पिता मगनसिंह बामनिया उम्र 34 वर्षीय निवासी ग्राम बीना के रूप में हुई है कालू की पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या की गई है परिजन की सूचना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया साथ ही थाने के स्टाफ व पुलिस अधिकारियों को सभी बिंदुओं पर जांच करने के निर्देश दिए पुलिस कप्तान ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रेमी ने दी थी जान से मारने की धमकी
मामले में पुलिस को प्रारंभिक जांच में जो सबुत हाथ लगे हैं उसके आधार पर पुलिस को एक युवक पर शक है जो कथित तौर पर मृतक की पत्नी का प्रेमी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कालू मोबाइल पर उसकी बातचीत को लेकर रोकता था और विरोध भी करता था कुछ दिनों पहले इस कथित प्रेमी ने कालू को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
रोज करता था अपडाउन
मृतक कालू बामनिया रोज अपने गांव से आजाद नगर किराना दुकान में मजदूरी करने आता था यह बात उसके हत्यारो को इस बात की जानकारी थी जिसके चलते बुधवार को भी रोज की तरह वह आजाद नगर से गांव के लिए अपनी मोटर साइकिल पर निकला था, लेकिन जब वो अपनै गांव नहीं पहुंचा तो परिजनो ने रास्ते पर तलाश करने निकले तभी छोटा भावटा में कालू का खुन से सना शव मिला।