आम आदमी पार्टी के कई कार्यक्रता और पधाधिकारी कल आजाद को करेंगे नमन
अखलाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी ✍🏻
सुरेंद्र उद्यान में मीटिंग का आयोजन कर तैयार की कल की रूप रेखा
देश के महान क्रांतिकारी और देश भक्त अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद की 116 वी जन्म जयंती पर कल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ और पार्टी पधाधिकारी आजाद की कुटिया में श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे । अलीराजपुर जिले के कार्यक्रताओं ने आज कल के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज सुरेंद्र गार्डन में आज एक बैठक कर कल के कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की ।इस अवसर पर राकेश जमरा जिला सचिव भीमसिंह चौहान विधानसभा प्रभारी अलीराजपुर ,रविंद्र किराड़े ब्लॉक अध्यक्ष कठ्ठिवाडा,सुमसिंह रावत जिला यूथविंग अध्यक्ष ,राडिया पड़ियार जिला मीडिया प्रभारी ,दिलीप जमरा, रामसिंह किराड़ ,रमेश डावर ,जितेंद्र डावर ,संदीप मौर्य ,संजय मोहनिया ,रविंद्र भिंडे , कमलेश भिंडे ,सुरेश कनेश ,महेश चौहान, अमर सिंह चौहान ,चेतन डावर आदि शामिल थे।