नाबालिग छात्रा के साथ हुआ दुष्कर्म , 5 से 6 माह प्रेगनेंट मेडिकल में हुआ स्पष्ट
अदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
आलीराजपुर जिले के जोबट की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई जहाँ सरकारी आश्रम में पड़ने वाली एक नाबालिग छात्रा से हुआ दुष्कर्म और प्रेग्नेंट का मामला सामने आया है। एक किशोरी की कुछ दिन पहले तबीयत खराब हुई थी चेकअप के दौरान पता चला कि वह गर्भवती है। पूछताछ हुई तो उसने एक किशोर का नाम बताया। किशोर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई। जिसके आधार पर *दुष्कर्म और पाक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।* किशोरी का मेडिकल कराया गया। इसमें पता चला कि वह लगभग 5 से 6 माह की गर्भवती है जो एम एल सी के आधार पर पता चला है । उसके पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराए गए हैं। इनमें भी उसने उसी किशोर का नाम बताया है, इसके बाद ही किशोर के खिलाफ कार्रवाई की गई। नाबालिग किशोर को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। सरकारी आश्रम पर भी सवाल उठ रहे है नाबालिग कभी आश्रम का तो कभी अपने ही फलिया में रहने वाले किशोर का नाम ले रही है पुलिस ने सही समय पर मामले को संज्ञान में लेते हुए सही तरीके से जांच कर कार्यवाही करली है फिलहाल प्रथमदृष्टया यहि लग रहा है की उसके फलिया में रहने वाले किशोर का ही करा धरा है फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है 376(2)(N), 376(2), 376(3), 506, 452, 51,
इंसानियत हो रही शर्मसार
देश में मासूम बच्चियों से बलात्कार की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। बालिकाओं की नासमझी का फायदा उठाकर या जबरन समाज में घूम रहे कई ऐसे लोग उन्हें अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं। ऐसे कुछ मामले ही थाने तक पहुंच पाते हैं, अधिकांश मामले लोक-लाज व समाज के डर से थानों तक नहीं पहुंच पाते है जिसपर पुलिस भी बगैर जानकारी के कार्यवाही नहीं कर पाती है।