आम आदमी पार्टी ने आजाद को किया नमन
अखलाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
116 वी जयंती पर जिले भर से आम आदमी पार्टी के कार्यक्रता और पधाधिकारी पहुंचे शहिद को किया नमन।
आजाद नगर:- आम आदमी पार्टी के अलीराजपुर जिले के सभी कार्यक्रताओं ने अपने प्रदेश संगठन के नेताओ के साथ अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मभूमि आजाद नगर भाभरा में आजाद ग्राउंड में आदम कद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और रेली के रूप में सभी कार्यक्रता आजाद कुटिया स्मृति मंदिर पहुंचे जहां आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए साथ की म्यूजियम में आजाद की आदम कद प्रतिमा में भी पुष्प अर्पित किए ।इस अवसर पर आम आदमी फाउंडर सदस्य इंद्रविक्रम जीतसिंह ,राहुल इंकलाब अनुराग जी यादव अलीराजपुर चुनाव प्रभारी, माधवसिंह किराड़े झाबुआ अलीराजपुर प्रभारी ,दिलीपसिंह भूरिया जिला अध्यक्ष अलीराजपुर ,राकेश जमरा जिला सचिव , सुमसिंह यूथ विंग अध्यक्ष अलीराजपुर ,राडिया पड़ियार जिला मीडिया प्रभारी, रवि किराड़े ब्लॉक अध्यक्ष कठ्ठीवाड़ा दिलीप जमरा ,रामसिंह किराड़ ,संजय मोहनिया,रविंद्र भिंडे,कमलेश भिंडे,सुरेश कनेश, महेश चौहान ,अमरसिंह चौहान चेतन डावर,मिर्जा आदिल बैग बरझर यूथ विंग अध्यक्ष अंकित मसीह आजाद यूथ विंग अध्यक्ष आदि सामिल थे।