आजाद जी की जयन्ती पर टाउन हॉल से 200 मीटर का तिरंगा लेकर आजाद कुटिया तक निकली गौरव यात्रा
अखलाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
चन्द्र शेखर आजाद नगर । अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी की 116 वी जयन्ती पर आजाद स्मृति मंदिर पहुँचकर प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, जोबट विधायक सुलोचना रावत, नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष वकिलसिंह ठकराला,जिला पंचायत सदस्य अनिता चौहान,पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान सहित पार्टी के अन्य सदस्य और स्कूल विद्यार्थी, ग्रामीण ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की श्रद्धासुमन अर्पित किए ओर हजारो की संख्या में लोग गौरव यात्रा में शामिल हुवे ओर आजाद स्मृति मंदिर पहुँच कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और आजाद स्मृति मंदिर से गौरव यात्रा पुनः टाउन हाल परिसर पहुँची जहा पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे प्रभारी मन्त्री राजवर्धन सिंह ने कहा अमर शहीदो ने अपने लहू से धरा को सींचकर हमे आजादी दिलाई है जिसे हमे सदैव संजोए रखना है ओर सभा को श्री ठकराला,श्री डावर ने संबोधित किया
गौरव यात्रा में जिला कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह,पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह,जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जेन,आजाद नगर एसडीएम किरण अंजना,तहसीलदार जितेंद्र तोमर आजाद नगर थाना प्रभारी विजय देवड़ा ओर सभी टीचर्स ओर जनपद पंचायत सचिव और सहायक सचिव भी गौरव यात्रा में रहे