आलीराजपुर जिले के आदर्श योग क्लब के रूप में शा.हाईस्कूल राजावाट चयनित
महर्षि पतंजलि शासकीय योग संस्थान मध्यप्रदेश द्वारा विगत वर्ष से सम्पूर्ण प्रदेश की शासकीय संस्थाओं में योग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही सम्पूर्ण वर्ष में योग क्लब की सक्रिय गतिविधियों के आधार पर जिले के आदर्श योग क्लब का चयन कर सम्बंधित योग क्लब प्रभारियों का भोपाल में प्रशिक्षण सह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उपरोक्त सम्मेलन में अलीराजपूर जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में से अच्छे प्रदर्शन एवं सक्रिय गतिविधियों के आधार पर शा. हाईस्कूल राजावाट के योग क्लब को उपरोक्त आयोजन में जिले के प्रतिनिधित्व करने का दायित्व दिया गया है। संस्था के शिक्षक एवं योग प्रभारी श्री कमलेश चौहान उपरोक्त आयोजन में अलीराजपुर जिले का नेतृत्व करते हुए सहभागिता करेंगे।
संस्था के प्राचार्य श्री शरद क्षीरसागर ने बताया, की संस्था में योग क्लब के गठन के बाद से लगातार योग कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के सक्रिय योग प्रभारी शिक्षक श्री कमलेश चौहान द्वारा बच्चों को योग में रुचि जगाने हेतु विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। वार्षिक परीक्षा के दौरान बच्चों में मानसिक तनाव कम करने एवं परीक्षा का भय समाप्त करने हेतु भी योग एवं ध्यान का प्रयोग किया गया, जिससे बच्चों ने भयमुक्त होकर उत्साह से परीक्षा दी, जिससे संस्था का वार्षिक परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। विगत गणतंत्र दिवस समारोह पर जिला प्रशासन अलीराजपूर द्वारा आयोजित समस्त विभाग की झांकियों में में शा.हाईस्कूल राजावाट के छात्र छात्राओं ने शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग की झांकी में शामिल होकर योग विद्या का प्रदर्शन किया था। इस झांकी ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।
जिला योग प्रभारी श्री हेमंतसिंह सिसौदिया सहित जिले के उच्चाधिकारियों ने आदर्श योग क्लब चयन हेतु संस्था को बधाई एवं अगले स्तर पर भी श्रेष्ठ कार्य करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की है।