Ad2
Banner1

निसरपुर मे पुलिस ने जुआरीयो के खिलाफ की बडी कार्यवाही

तीन स्थानो पर मारा छापा,बडवानी,अलीराजपुर व निसरपुर के 15 जुआरी धराये

कुक्षी। मंगलवार को क्षै़त्र मे तेज बारिश का दौर जारी था। वही दुसरी और तेज बारिश के बीच कुक्षी के समीप निसरपुर मे तीन स्थानो पर पुलिस के द्वारा छापा मारकर 15 जुआरियो को जुआ खेलते रंगे हाथ धरदबोचा। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुक्षी थाने के निसरपुर पुलिस चैकी के अंतर्गत चिखलदा बसाहट टीन शेड नर्मदा नगर निसरपुर मे 19 जुलाई की शाम 7.30 बजे सउनि जितेन्द्र नरवरिया चैकी निसरपुर द्वारा

1. रोहित पिता तुकाराम पाटीदार उम्र 32 साल नि. कहार मोहल्ला सिंघाना थाना मनावर 2. हेमलाल पिता रणछोड़ सिर्वी उम्र 51 साल निवासी लोनसरा बड़वानी जिला बड़वानी 3. लियाकत पिता ईशफाक खत्री उण्र 57 साल निवासी बाकानेर थाना मनावर 4. आलोक पिता मनमोहन जैन उम्र 58 साल निवासी एमजी रोड़ बड़वानी को अवैध रुप से हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्ते जुआ खेलते नगदी 12,450 व 52 ताश के पत्तो के साथ रंगे हाथ पकड़ा । पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ 13 जुआ एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया। इसी प्रकार पुरानी गोशाला के पास कोटेश्वर निसरपुर मे शाम 7.10 बजे सउनि आशुतोष जोशी चैकी निसरपुर ने

1. फखरूद्दीन पिता सब्बर बोहरा जाति मुसलमान उम्र 50 वर्ष नि. अलीराजपुर, 2.नासिर पिता ईमदाद अली शेख जाति मुस. उम्र 48 साल नि. अलीराजपुर, 3.राजेश पिता धनराज परवाल जाति माहेश्वरी उम्र 54 वर्ष नि. अलीराजपुर, 4.कमलेश पिता मकना हरवाल जाति हरिजन उम्र 42 साल नि. सोण्डवा, 5.अर्पित पिता श्यामसुन्दर चैधरी जाति माहेश्वरी उम्र 32 साल नि. फतेह क्लब अलीराजपुर को अवैध रुप से हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्ते जुआ खेलते नगदी 13,450 व 52 ताश के पत्तो के साथ रंगे हाथ पकड़ा । आरोपीयो के खिलाफ 13 जुआ एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया।

वही पुलिस के द्वारा तीसरा छापा शिवराम प्रधान के घर के पास पुराना निसरपुर पर मारा गया यहा पर सउनि कमलेश राठौड़िया चैकी निसरपुर ने 1.जेता पिता धनजी मुकाती उम्र 45 वर्ष नि. निसरपुर 2. राकेश पिता गोविंद पाटीदार उम्र 45 वर्ष नि. निसरपुर 3. देवराम पिता आत्माराम पाटीदार उम्र 50 साल नि. सदर 4. श्याम पिता अशोक शर्मा उम्र 40 वर्ष नि. इंदिरा कालोनी निसरपुर 5. फिरोज पिता मुबारिक मंसुरी उम्र 44 साल नि. नई बसाहट निसरपुर 6. मोहन पिता हरी पाटीदार उम्र 53 वर्ष नि. निसरपुर को अवैध रुप से हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्ते जुआ खेलते नगदी 21,000 व 52 ताश के पत्तो के साथ रंगे हाथ पकड़ा । आरोपीयो के खिलाफ 13 जुआ एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |