ग्राम पिथनपुर में देसी आम फलदार व छायादार पौधे रोपण किया व बच्चो को शिक्षण सामग्री वितरण कर जन्मदिन मनाया -सिलदार चौहान
पिथनपुर- मे नि:शुल्क कैंप में जरूरतमंद बच्चों शिक्षण सामग्री पेन, पहाड़ा पट्टी, कापी शिक्षण सामग्री वितरण कर व फलदार पौधे रोपण कर जन्म दिवस मनाया गया ! सिलदार चौहान ने बताया कि समाज के बच्चो को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और बच्चों को कैंप में रोज नियमित आने के लिए प्रेरित किया मुकेश चौहान ने कहा कि गांव के विद्यालय पिछले 3 वर्ष से अतिथि शिक्षक के भरोसे से चल रही है इसीलिए सरपंच से मांग करता हूं कि विद्यालय में स्थाई शिक्षक हो, तो ही समाज के बच्चे बेहतर शिक्षित होंगे और साथ ही बच्चों को नि:शुल्क कैंप में रोज आने के लिए प्रेरित किया !
इस शुभ अवसर पर उपस्थित विनोद चौहान, नानसिंह चौहान, नुरला जमरा, झीनला रावत, कादू जमरा, अमित जमरा, राजू जमरा, निहाल सिंह चौहान, प्रेम सिंह चौहान, जितेन जमरा आदि ने जन्मदिन की बधाई दी!