जनता की समस्या का हुआ समाधान, किया भुमि पुजन
आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
वार्ड क्रमांक 3 में 6 इंच सड़क कोटिंग का कार्य का टेंडर नेशनल कंट्रक्शन (अल्फरान मकरानी) को जारी किया गया है जिसमें वार्ड क्रमांक 3 के नाले से लेकर गांधी चौक तक का कोटिंग कार्य किया जाएगा जिसका 19 जुलाई 2022 को आज भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमिला दीपक चौहान के कर कमलों द्वारा किया गया किया गया भूमि पूजन मैं मौजूद उपाध्यक्ष श्री संजय जी वाणी सीएमओ मैडम आरती खेड़ेकर वार्ड क्रमांक 3 पार्षद नाजिमा रियाज मकरानी कुलसुम बी काले खाॅ मकरानी मुंशी जी ठेकेदार अनीश भाई वार्ड के वरिष्ठ मोहम्मद दादा पटवारी आदि मौजूद रहे