अलीराजपुर /सोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोड़धु का है जहां पर आपसी विवादों के चलते सात वर्षीय बालक की बेरहमी से जान लेली गई आरोपी ने तीर चला कर किया था हमला तीर बालक को लगा जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह विवाद नदी में रेत भरने को लेकर चला बताया जा रहा है। किस कारणों से यह हत्या हुई है यह पता नहीं चला है सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। सोरवा थाना प्रभारी योगेंद्र मंडलोई ने बताया कि यह घटना थी 23 की शाम की है जिसमें रिकेंश पिता कालु उम्र 7 वर्ष निवासी रोड़धु जिस पर इडला पिता जुरला 35 वर्षीय ने तीर से हमला किया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है आरोपी अभी फरार है। प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है वहीं हत्या का कारण पता नहीं चला है पुलिस कारण और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा फिलहाल पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोप दिया गया है।