Ad2

युवाओं ने मनाई क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती,उनके चित्र पर किया माल्यार्पण

जुबेर निजामी कि रिपोर्ट ✍🏻
युवाओं ने कहा उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर करेंगे देश सेवा

अलीराजपुर:- शनिवार को जिले भर में क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई। इसी का एक नज़ारा नगर स्थित बस स्टैंड पर शनिवार को देखने को मिला। जहां जिले के कुछ सामाजिक कार्यकर्ता समेत सैकड़ों युवा एकत्रित होकर क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को चित्र पर माल्यार्पण किया तथा युवाओं द्वारा उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। और उपस्थित युवाओं ने एक सुर में कहा कि आजाद के क्रांतिकारी जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर हर मोर्चे पर देश सेवा करेंगे। इस अवसर पर कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उपस्थित युवाओं को संबोधित भी करते नजर आए।

वहां उपस्थित सैकड़ों युवाओं को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यह कहा

क्रांतिकारी आजाद की हमारे जिले में जन्मस्थली होना हम सब युवाओं के लिए सौभाग्यशाली है,इसलिए हम सभी युवाओं को चंद्रशेखर आजाद के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर हमारे दिल में देश सेवा की अलख जगाए देश सेवा के लिए निरंतर तत्पर रहना चाहिए।

गोविंद भयडीया (जनजाति विकास मंच जिला प्रमुख)

चन्द्रशेखर आजाद जैसे हमारे देश की आजादी के दिवानों ने हमारे देश को आजाद करा कर हम लोगों को दिया है। अब हम सभी युवा साथियों की जिम्मेदारी है हमारे क्रांतिकारियों ने हमारे देश को लेकर जिस सपने के लिए आजाद किया था,उस सपने को साकार करें और आजादी को बनाए रखने के लिए तत्पर रहें।

संदीप गिलदार वास्कले (सामाजिक कार्यकर्ता)

क्रांतिकारियों द्वारा दिए हमारे आजाद भारत को कुछ देश विरोधी षड्यंत्रकारी जाति के नाम पर बांटना चाहते हैं। लेकिन हम सब युवा उनके षड्यंत्र से दूर रहकर हमारे राष्ट्र को अखंड बनाए रखेंगे और उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे।

कादुसिंह  डुडवे (आजाद रक्तदान समिति के सदस्य)

क्रांतिकारियों ने हमारे देश को आजाद करा कर दिया। हम युवाओं को अभी अंग्रेजों से लड़ने की आवश्यकता नहीं है,बल्कि समाज में व्याप्त कुरीतियों से लड़ना आवश्यक है। इसलिए हम सभी युवाओं को संकल्प लेना चाहिए कि प्रत्येक अवसर पर इन कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़े और आजाद भारत को एहसास समाज को दिलाएं।

निरंजनसिंह पटेल (सरपंच, ग्राम पंचायत रोडधा)
इस अवसर पर ये रहें उपस्थित

मुकेश चौहान,दिनेश बघेल,राजू वास्केला,रामसिंह,लक्ष्मण सस्तीया, सावल सिंह पचाया,राजू चौहान, नुरला जमरा, कादु सिंह चौहान,प्रदीप चौहान,मोटला डावर,सुरपाल,नरेश सोलंकी,साहदर,नागरसिंह आदि कार्यकर्ता।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!