स्काउट गाइड गतिविधि अंतर्गत दो दिवसीय शिविर का आयोजन संम्पन्न
आलीराजपुर:- हम सब ने यह ठाना है अलीराजपुर को पॉलिथीन मुक्त बनाना है। स्काउट गाइड गतिविधि अंतर्गत दो दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक 28 व 29 जुलाई2022 को स्काउट गाइड वार्षिक कैलेंडर के कार्य योजना के तहत पंचेश्वर महादेव मंदिर परिसर अलीराजपुर कलेक्टरके दिशा निर्देश एवं सहायक आयुक्त महोदया के नेतृत्व दो दिवसीय स्काउट गतिविधि स्मरण शिविर का शुभारंभ किया गया सर्वप्रथम जिले से संबंधित संस्थाएं पंचेश्वर मंदिर परिसर में एकत्रित होकर जिला स्काउट संगठक डी ओ सी श्री हेमंतसिसोदिया एवं जिला स्काउट सचिव श्री बद्रीलाल जी भटोदरा, गाइड डीओसी श्रीमती जयश्री गहलोत सर सचिव श्रीमती पत्रिका राठौर और विकासखंड चंद्रशेखर आजाद नगर के सचिव श्री अभय सिंह देवल एवं स्काउट मास्टर मनोज चगोड चंद्रशेखर आजाद नगर द्वारा सभी बच्चों कतार बद्ध पंक्ति में खड़ा कर मां सरस्वती की पूजन अर्चन करने के पश्चात ईश वंदना दया कर दान भक्ति का गीत से शुभारंभ किया गया स आज के इस कार्यक्रम में 60 स्काउट गाइड 86 एवं स्काउट गाइड प्रभारी शिक्षक उपस्थित थे। जिसके लिए हम सभी लोग एकत्रित हुए हैं उसके बारे में श्री हेमंत सिसोदिया द्वारा विस्तृत रूप से स्काउट गाइड बच्चे एवं प्रभारी एवं जिला स्काउट टीम को बताया गया कि आज सर्वप्रथम हम लोग यह शपथ ले कि
सिंगल यूज पॉलीथिन का हम उपयोग नहीं करेंगे और पूरे जिले में हम प्रचार प्रसार करेंगे कि पॉलीथिन का उपयोग ना हो क्योंकि पॉलीथिन के उपयोग करने से एवं उसे जलाने से पर्यावरण प्रदूषण होता है एवं हम व्यापारी संघ को भी अब
बताएंगे की पॉलिथीन का उपयोग बंद करें और कपड़े की थैली और कागज की थैली का उपयोग किया जाए किसी भी प्रकार से पॉलीथिन का उपयोग नहीं किया जाए स छम सब ने यह ठाना है प्लास्टिक मुक्त अलीराजपुर बनाना है
और हमारे द्वारा जो पॉलीथिन का उपयोग कर उसे फेंक दिया जाता है। उसे पशु खा लेते हैं जिससे गाय भैंस बकरी समस्त उससे उनका जीवन भी नष्ट हो रहा है। इसके अलावा श्री हेमंत सिसोदिया ने साफ सफाई स्वच्छता अभियान के बारे में भी सभी स्काउट गाइड बच्चे एवं प्रभारी शिक्षक को बताया की हमारा सबसे पहला कर्तव्य है स्काउट गाइड अनुशासन के अलावा नैतिकता आती है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण काम है हमारा हमारे जिले में हमारी संस्था में या हमारे घर के आस-पास किसी भी प्रकार की गंदगी ना हो क्योंकि गंदगी होने से अनगिनत बीमारी पैदा होती है इसलिए स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया गया और बच्चों को स्वच्छता से भली भांति परिचित कराते हुए सफाई अभियान का काम करना।
हमारा प्रथम उद्देश्य है बताया गया तत्पश्चात श्री हेमंत सिसोदिया द्वारा स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राओं को दल में विभाजित कर एवं स्काउट के बच्चों को दल विभाजन कर कार्य करने के लिए विभिन्न शालाओं से आए हुए शिक्षकों को कार्य प्रभार दिया उनको नियुक्त किया गया गाइड सेक्शन में दल विभाजित किया गया स सभी छात्र – छात्राओं को पंचेश्वर महादेव परिसर में जितनी भी
गंदगी थी उसका सफाई का कार्य स्काउट गाइड के बच्चों ने किया तत्पश्चात पंचेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण की सफाई आस पास पड़ा हुआ कचरा अलग-अलग इकट्ठा कर उसका निष्पादन किया के बाद मंदिरों के अंदर की
साफ सफाई का कार्य पूर्ण होने के पश्चात सभी स्काउट गाइड के बच्चों को कतार पद खड़ा कर श्री देवल द्वारा सेल्यूट के बारे में बताया गया एवं सावधान विश्राम के बारे में मनोज द्वारा बताया गया एवं स्काउट क्लिप गो ताली बजाना के बारे में श्री बद्रीलाल जी द्वारा बताया गया स्पेशल क्लब को के बारे में श्रीमती प्रीति का राठौड़ जयश्री गहलोत द्वारा बताया गया स दूसरे दिन की गतिविधि के बारे में समस्त स्काउट गाइड छात्र छात्राओं को प्रभारी श्री हेमंत सिसोदिया द्वारा होमवर्क दिया गया बताया अगले दिन समय पर उपस्थित होकर हमें कार्य करना हे अंत में पंचेश्वर रामायण धाम की समिति द्वारा समस्त स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं को एवं प्रभारी को एवं जिले की टीम को
स्वल्पाहार कराया गया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया जिसकी हम समिति सराहना करते हैं एवं यह आशा करता है कि आने वाले समय में भी आप इस प्रकार के सेवा देते रहोगे स्काउट गाइड समिति की ओर से श्री हेमंत सिसोदिया ने भारत माता का चित्र समिति सदस्यों को भेंट किया और आगामी अमृत महोत्सव 1 तारीख में माता की पूजा और उसका उद्देश्य समझाया स दिवस के कार्यक्रम का समापन सभी स्काउट गाइड शिक्षक साथियों ने राष्ट्रगान के साथ किया एवं विसर्जन किया गया