कब्रस्तान कमेटी के अध्यक्ष का किया गया स्वागत यह रहा कारण मिला दायित्व
अलीराजपुर मुस्लिम कब्रस्तान कमेटी के अध्यक्ष साबीर सैख सबु का मुस्लिम समाज व प्रभारी शहर काजी ने फुल माला पहना कर किया स्वागत आपको बता दें सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में उभरे साबीर शैख तंजीम नूरे ईस्लाम जलसा कमेटी के भी उपाध्यक्ष व सचिव रह चुके हैं सामाजिक कार्य में रुची रखने के साथ सामाजिक मुद्दे हो या सार्वजनिक कार्यक्रम हो सब में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं इतना ही नहीं मुस्लिम रक्तदान समिति के सदस्य के भी है जिसमें ब्लड की आवश्यकता होने पर एक्टिव रहते हैं और समय पर उपलब्ध भी कराते हैं ऐसे ही समाज सेवी ने आज कलमकारों की दुनिया में कदम रखा है जिसको लेकर प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां सहित समाज जन एवं मित्र मंडल ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
यह रहे उपस्थित
प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां, सिराज तन्हा,साबिर बाबा, सैयद मोहशीन मियां, इकबाल मदनी, साजीद मकरानी4u मेंस जलसाकमेटी अध्यक्ष, चुन्नू चंदेरी Tj मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष, सलाउद्दीन नवाबी, परवेज नवाबी, एजाज नवाबी, इसहाक बच्चु भाई, भुरा बरकाती, साजीद कुरैशी, इमरान मैव। उक्त जानकारी मुस्लिम समाज मीडिया प्रभारी जुबेर निज़ामी ने दी।