जहरीले सांप के काटने से 7 वर्षीय बालिका की हुई मौत जाने कहा हुई मौत, परिवार में छाया मातम
अख्लाक नवाबी फैजल नवाबी ✍🏻
अलीराजपुर/ग्राम बरझर के तोरनिया फलिया की रहने वाली 7 वर्षीय बालिका कुमारी रविना पिता नरण बिलवाल को अचानक जहरीले साप के काटने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है परिवार ने बरझर चौकी पर सूचना दी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोप दिया जाएगा।