विश्व आदिवासी दिवस का क्षेत्रीय साप्ताहिक कार्यक्रम शनिवार को देलवानी में होगा
अलीराजपुर:- संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस को लेकर पूरे जिले उत्साह का माहौल बना हुआ है। गांवों एवं कस्बों में भी साप्ताहिक पखवाड़े के रूप में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
6 अगस्त 2022 शनिवार को क्षेत्रीय कार्यक्रम बड़े स्तर पर ग्राम देलवाली में आप-पास के गांव फड़ताला,गुनेरी,रावडी,हथवी, वालपुर,भोरदिया,देलवानी एवं ग्राम सोलिया के संयुक्त रूप से विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति के द्वारा मनाया जा रहा है।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में संयुक्त राष्ट्र संघ में आदिवासियों की ओर से बात रखने के लिए भारत का प्रतिनिधि कर चुके आदिवासी समाज के वरिष्ठ दादा गजानंद ब्राह्मणे जी एवं जयस के प्रदेश प्रवक्तता महेंद्र कन्नौज कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जागरूक युवा शैलेंद्र डोडवा, मालसिंह तोमर, सुनील रावत, संजय चौहान, मिरला सोलंकी, इडिया पटेल, जामसिंह,भावसिंह, गोविंद, भुरू डोडवा, दिलीप डोडवा, दिलीप रावत, सुरेश रावत, सुनील खरत आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं।कार्यक्रम में अधिक से अधिक समाज जनों को सम्मिलित होने के लिए अपील की जा रही है।