Ad2

राठौड़ समाज बड़ी खट्टाली की नवीन कार्यकारिणी का गठन 

विशाल चौहान की रिपोर्ट ✍🏻

निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत हुवे अमृतलाल राठौड़

बड़ी खट्टाली/अलीराजपुर। राठौड़ समाज बड़ी खट्टाली द्वारा नवीन कार्यकारिणी की ताजपोशी।

छत्रिय राठौड़ समाज बड़ी खट्टाली द्वारा नवीन कार्यकारिणी का गठन समाज के मांगलिक भवन पर समस्त समाज जनों की गरिमामय उपस्थिति में गहन विचार विमर्श एवं चिंतन करने के पश्चात सर्व अनुमति से निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में श्रीमान अमृतलाल भागीरथ जी राठौड़ को नियुक्त किया गया। इसके साथ ही उपाध्यक्ष के पद पर श्रीमान मुकेश कांतिलाल जी राठौड़, कोषाध्यक्ष के रूप में श्रीमान जितेंद्र कन्हैयालाल जी राठौड़ एवं सचिव के रूप में युवा तरुणाई श्रीमान प्रदीप सोहन लाल जी राठौड़ को नियुक्त किया गया।

नवगठित कार्यकारिणी के स्वागत अंतर्गत नवीन अध्यक्ष का पूर्व अध्यक्ष श्रीमान मुकेश अमोलकचंद जी राठौड़ द्वारा राजस्थानी पगड़ी पहनाकर ताजपोशी एवं घनश्याम राठौर द्वारा भी पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात भाई ललित राठौड़ द्वारा उपाध्यक्ष का कोषाध्यक्ष का घोटु राठौड़ द्वारा सचिव आशीष राठौड़ द्वारा पुष्प माला से स्वागत किया गया।

नवनियुक्त कार्यकारिणी को समस्त समाज जनों की उपस्थिति में यह स्मरण कराया कि हमारे समाज मैं समर्पण एवं युवा सोच को महत्व देकर समाज के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभाकर समाज को उन्नत करने का हर संभव प्रयास करेंगे। बैठक में समस्त समाजजनों की गरिमामय उपस्थिति रही।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!