Ad 1

बीएसएनएल की मोबाइल टावर सेवाएं पिछले 6 महीनों से भी ज्यादा समय से पड़ी है ठप, जिम्मेदार अधिकारी मोन

मकसुद खान‌की रिपोर्ट ✍🏻

अलीराजपुर जिले के सबसे बड़े ग्राम नानपुर में पिछले 6 महीनों से भी ज्यादा समय से भारत संचार निगम लिमिटेड की दूरसंचार सेवाएं फेल है!!

नानपुर को लगता है कि बीएसएनएल के अधिकारियों ने लावारिस छोड़ दिया 6 महीनों से बंद पड़े मोबाइल टावर को चालू करने की किसी ने सुध तक नहीं ली मोबाइल टावर बंद होने की वजह से कई व्यापारी वर्ग एवं स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने अपनी सिम पोर्ट करवा कर अन्य सर्विस में चले गए सरकार डिजिटल युग की बात करती है लेकिन बीएसएनएल के अधिकारी झूठ बोलने से बाज भी नहीं आते हैं इसका मतलब यह है कि कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधियों का ध्यान वनवासियों की इस समस्या की ओर नहीं है!

जिला अभियंता झाबुआ

सी. एस. चौहान का का कहना है नानपुर मोबाइल टॉवर का हार्डवेयर खराब है जो रिपेयर होने के लिए इंदौर गया हुआ है आ जायेगा तो सुधार कर दिया जाएगा

अलीराजपुर SDOT गणेश चौहान का कहना है कि नानपुर मोबाइल टावर का OFC कटा हुआ है जो रिपेयर कर दिया जाएगा

दोनों दोनों अधिकारियों द्वारा अलग-अलग जानकारी का मतलब यह है कि किस तरह से या डिजिटल युग के सपनों पर पानी फेर रहे हैं!!

चर्चा तो ये भी है की कही प्रायवेट मोबाइल कंपनी से BSNL अधिकारियो की सांठगांठ तो नही हे??

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |