मुस्लिम समाज ने निकाली विशाल तिरँगा रैली
हिन्दोस्तान ज़िंदाबाद के नारों से गूंजा आसमान
कुक्षी शहर में आज शहर कमेटी व एहले ईस्लाम जमाअत के आव्हान पर मुस्लिम समाजजन जुम्मआ की नमाज़ अदा करने के बाद आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत शहर में स्थित खत्री मोहल्ला मस्जिद, मदीना मस्जिद,
भट्टी मोहल्ला मस्जिद,
बहारपूरा मस्जिद से हाथों में तिरँगा लहराते हुए हिन्दोस्तां जिंदाबाद के नारों के साथ बढ़पुरा मस्जिद के सामने इकट्ठे हुए वँहा से सभी लोग विशाल तिरँगा रैली शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी ।
देश की स्वतंत्रता और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वालों और अपनी कुर्बानी देने वाले शहीदों के सम्मान में हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है उसे सफल बनाने के लिए तिरंगा जनसंदेश यात्रा के दौरान लोगों से अपील की गई मुस्लिम समाज ने तिरंगा संदेश यात्रा निकालकर राष्ट्रीय भावना का परिचय देते हुए सभी लोगों से अपील की है कि अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाये तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। तिरँगा रैली का सिनेमा चौपाटी,विजय स्तम्भ, चौराहा,पुलिस थाना क्षेत्र और नूरानी चौक में स्वागत किया गया। तिरँगा रैली में शहर सदर नवाज़ मंसूरी, एहले इस्लाम जमाअत सदर सरफ़राज़ खान,विधायक प्रतिनिधि फ़िरोज़ मंसूरी,सेक्रेटरी शाहजंहा खान,वसीम कुरेशी सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए।