दुर्घटना के बाद लोगों ने किया मार्ग बंद मोके पर पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश देकर मार्ग को खुलवाया
अलीराजपुर:- खण्डवा बरोड़ा मार्ग पर बर्फ फेक्ट्री चौराहे पर आक्रोशित रहवासियों ने चक्का जाम कर दिया। उनका कहना है कि रोड पर अंधगति से दौड़ते वाहनों से प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटना का शिकार होता है। इस रोड पर पहले भी कई बार बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और इनमें लोगों की जान तक जा चुकी है। रहवासियों की मांग है कि निश्चित स्थानों पर सुव्यवस्थित गति अवरोधक बनवाएं ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। रहवासियों का गुस्सा उस समय फूट गया जब उन्हें यह खबर लगी की नगर के प्रतीक राठौड़,चयन राठौड़, को कार ने बर्फ फेक्ट्री चौराहे पर टक्कर मार दी है। जिनको रहवासियों की मदद से जिला चिकित्सालय पहुचाया गया।
जहाँ उनका उपचार जारी है। देखते ही देखते बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे बर्फ फेक्ट्री चौराहे पर पहुंचे और हाईवे को जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि जब तक प्रशासन के नुमाइंदे मौके पर पहुंचकर उनकी मांगों पर विचार नहीं करेंगे तब तक वह हाईवे से नहीं हटेंगे। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। गनीमत रही थी कोई बड़ी घटना घट सकती थी। मौके पर शुश्री श्रद्धा सोनकर, थाना प्रभारी शिवराम तरोले मोके पर पहुँच कर रहवासियों की मांगों का त्वरित निराकरण करने के आश्वासन दिया। इसके बाद रहवासियों ने चक्काजाम समाप्त किया।