आदिवासी बाहुल्य जिले मे राष्ट्रीय पर्व की उडी धज्जियां, स्कुल मे नही फहराया ध्वजारोहण-श्री पटेल
ग्रामिणो ने पटेल को सौपा ज्ञापन, जनसुनवाई मे भी दिया आवेदन
आलीराजपुर। आदिवासी बाहुल्य जिले मे स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव अंतर्गत 15 अगस्त पर ग्रामिण क्षैत्रो की स्कुलो मे ध्वजारोहण नही कर खुलेआम माखौल उडाया गया है। इस तरह से प्रधानमंत्री मोदीजी के तिरंगा अभियान एवं राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की धज्जियां उडाई जा रही है। 15 अगस्त को ग्रामिणजन सुबह से लेकर दोपहर तक स्कुल मे खडे रहकर षिक्षको के आने का रास्ता देखते रहे, परंतु षिक्षक झंडावंदन कार्यक्रम करने नही पहुंचे। कलेक्टर महोदय एवं सहायक आयुक्त को इस मामले को गंभीरता से संझान मे लेते हुए बीईओ, बीआरसी, स्कुल प्रार्चाय एवं षिक्षको पर कडी कार्रवाई कर उन्हे तत्काल निलंबित करना चाहिए। उक्त बाते पुर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे कही।
कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त करे कडी कार्रवाई
ग्राम अरठी आम्बी फलिया ग्राम पंचायत गुडा तहसील कठिवाडा जिला अलीराजपुर के ग्रामिणो ने मंगलवार को पुर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेष पटेल को इस मामले को लेकर एक ज्ञापन सौपा। इसके पुर्व सभी ग्रामिणजन मंगलवार को जनसुवाई मे पहुंचे ओर आवेदन दिया। श्री पटेल ने बताया कि प्रदेष स्तर पर जिले मे षिक्षा की स्थिती बदहाल होकर धरातल पर पहंुच गई है। अधिकारियो द्धारा षिक्षा की बेहतरी को लेकर बडे-बडे दावे करते हे, लेकिन जमीन पर इसकी हकिकत कुछ ओर मालुम पढती है। जिम्मेदार अफसर सिर्फ सडक मार्गो की स्कुलो व आंगनवाडियो का निरिक्षण कर संतुष्ट हो जाते हे। जबकि सुदुर ग्रामिण क्षैत्रो की स्कुलो एवं आंगनवाडियो मे जाए तो बदहाल स्थिती का सही पता चलंेगा। श्री पटेल ने बताया कि षिक्षा की बदहाल की स्थिती क्या होगी जब राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर स्कुलो पर झंडावंदन नही किया गया हो। ग्राम अरठी आम्बी फलिया प्रा.वि. मे षिक्षको ने 15 अगस्त पर झंडावंदन करना उचित नही समझा। यहां तक की ग्रामिणजन सुबह से लेकर दोपहर तक स्कुल मे खडे रहकर षिक्षको के आने का रास्ता देखते रहे, परंतु षिक्षक झंडावंदन करने नही पहुंचे। इस तरह से राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की धज्जियां उडाई गई है। उन पर कडी कार्रवाई होना चाहिए।
श्री पटेल ने बताया कि जिले मे कई स्कुले षिक्षक विहिन पडी हुई है, जबकि अधिकांष षिक्षको बिना काम के जिला मुख्यालय पर अटेच कर रखा है। ऐसे षिक्षको को खाली पडी स्कुलो मे भेजना चाहिए। ग्राम अरठी के मुकामसिंह पिता वेस्ता, नितेष पिता जेराम, दुकालसिंह पिता मेथु, माधु पिता ढेडु, दिलु पिता भंगडा, सुकराम पिता डुंगरसिंह, संजय पिता चमसिंह, सुरेंद्र पिता जबरिया, मुकामसिंह पिता नाहलिया सहित अन्य ग्रामिणजनो ने पटेल को सोपे गए ज्ञापन मे बताया कि अरठी आम्बी फलिया प्रा.वि. वर्ष 2022 मे जब से स्कुल खुला है तब से कोई भी षिक्षक स्कुल मे नही आए है। 15 अगस्त 2022 को स्कुल पर झंडावंदन का कार्यक्रम भी नही हुआ है। साथ ही आंगनवाडी कंेद्र एवं स्कुल मे बच्चो को पोषण आहार नही दिया गया है। इस दौरान ग्रामिणो ने श्री पटेल को 15 अगस्त को स्कुल बंद के फोटो एवं विडियो भी दिखाए। श्री पटेल ने प्रषासन को चेतावनी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन कार्यक्रम नही करने वाले संबधितो पर कार्रवाई नही हुई ओर जिले मे षिक्षा की स्थिती नही सुधरी तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।