Ad2

पक्की सड़क को मोहता ग्रामीण के लोग बारिश में जान जोखिम में डाल कर चल रहे

जनसुनवाई में ग्रामीणों ने आवेदन देकर अवगत कराया

अलीराजपुर:- यूं तो कहने को पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है लेकिन आदिवासी आलीराजपुर जिले के कुछ ग्रामों की सड़कें अभी भी अपने पक्के होने का इंतार कर रही हैं। 

आलीराजपुर की रामसिंह की चौकी पटेल फलिया और कोटवाल फलिया के मुख्य मार्ग करीब एक किमी मार्ग आजादी से अब तक पक्का नहीं बना। आर सी सी रोड की आवश्यकता बारिश के मौसम में व रोड बहुत ही किचड़, गढढों से उबड़ खाबड है।जिसके कारण राहगीरों को आने जाने में कई कठिनाई ओ का सामना करना पड़ रहा। जिसमे पैदल चलने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा। उक्त मार्ग स्कूल से जुड़ा है। इसलिय छोटे-छोटे बच्चो को स्कूल जाने में किचड, गढढों में गिरते पडते आनाजाना पड़ रहा है।

जिसमे बच्चों को चोट लगने का खतरा बना रहता है। कीचड़ ज्यादा होने से बच्चे स्कूल जाने से वंचित हो रहे है। खस्ताहाल रोड़ से किसान को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। जिसमे फसल लाने ले जाने के लिए बेलगाडी का उपयोग करना पड़ता है कई बार बेलगाड़ी अनाज से भी पलट गई है। मंगलवार को ग्रामीण के लोग कलेक्ट्रेट पहुंच कर जनसुनवाई में रोड़ बनवाने के लिये आवेदन दिया गया।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!