ग्राम सभा की बैठक हुई सम्पन्न, गांव की समस्या को लेकर हुई चर्चा, सरपंच को सौपा ज्ञापन
अलीराजपुर/नानपुर ग्राम पंचायत सेजगांव में आज ग्राम सभा की बैठक संपन्न हुई जिसमें वार्ड क्रमांक 8 से पंच कमल बघेल ने गांव की समस्याओं को लेकर अनेका योजनाओं का फायदा दिलाने के लिए आवेदन पत्र नवनिर्वाचित सरपंच भूरली मुलेसिहं को सोपा आवेदन में बताया गया वर्मी कंपोस्टिंग मेड बंधन कपिलधारा कूप निर्माण सार्वजनिक कूप निर्माण खेत समतलीकरण चेक बोल्डर अनेक योजनाओं का कार्य निर्माण के लिए कमल बघेल ने ग्राम सभा में प्रस्ताव रखा है जिसमें उपस्थित उपसरपंच चंदसिंह बघेल पंच माधु सोलंकी और गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।