6 माह से बंद पड़े बीएसएनएल मोबाइल टावर को किया चालू
मकसुद खान की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर/नानपुर 6 महीने से बंद पड़े बीएसएनल मोबाइल टावर को बीएसएनएल के संजीव सिंघल इंदौर जीएम ने मामला अपने संज्ञान में लेते हुए SDOT अलीराजपुर को लताड़ा और कहा कि इस मामले की रिपोर्ट मुझे जल्द से जल्द भेजें और बीएसएनएल मोबाइल टावर को जल्द से जल्द चालू करें