आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, लंदन में दर्ज
अंतरराष्ट्रीय काव्य संकलन “अखंड भारत : एक युग द्रष्टा”
आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक ही शीर्षक “अखंड भारत” के अंतर्गत भारतीय संविधान द्वारा स्वीकृत 19 भाषाओं में अंतरराष्ट्रीय काव्य संकलन जो कि ISBN नम्बर युक्त पुस्तक “अखंड भारत: एक युग द्रष्टा” के अंतर्गत सम्मिलित किया जाएगा। यह अंतरराष्ट्रीय काव्य संकलन हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, लंदन में दर्ज होने जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय संकलन में 91 प्रतिभागियों ने सहभागिता की है जो देश विदेश के प्रतिष्ठित साहित्यकार ,लेखक, कवि, शिक्षाविद, शोधार्थी आदि हैं। इस अनूठे काव्य संकलन में अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन की सानिध्यता में डॉ विदुषी के साथ डॉ अलका शालिनी डॉ हनीफ ने को- एप्लिकेंट के रूप में सहभगिता की है।यह अपने आप में बहुत बड़ा यज्ञ है जिसमें इन 91 प्रतिभागियों ने अपने देश के प्रति अपनी कृतज्ञता की आहुति समर्पित की है । इन 91 प्रतिभागियो में आदिवासी जनजाति क्षेत्र आलीराजपुर जिले की कवियित्री माधुरी सोनी *मधुकुंज* एकमात्र ऐसी प्रतिभागी हें जिन्होंने हिंदी व गुजराती भाषा काव्य लेखन में अपनी रचनाओं के माध्यम से स्थान बनाया है।यह अंतरराष्ट्रीय काव्य संकलन केवल अपने देश के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने का एक माध्यम है। अपने देश की मिट्टी के प्रति, अपनी मातृभूमि के प्रति, उन शहीदों के प्रति यह अपने आप में यह एक अनूठा काव्य संकलन आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में,आलीराजपुर जिले के साहित्यिक समूह पत्रकार बन्धु ,समाजजन ,व अन्य सभी ने शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की है।अनन्त शुभकामनाएं माधुरी सोनी जी को । जयतु भारतम।
डॉ वि. शर्मा (वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर)
अकादमिक काउंसलर, IGNOU
शोध निर्देशक, JJTU
विशेषज्ञ, केंद्रीय हिंदी निदेशालय, उच्चतर शिक्षा विभाग, भारत सरकार
OSD , (Officer on Special Duty)NIOS