इंदौर जोन मीटिंग के लिए आम आदमी पार्टी की अलीराजपुर में मीटिंग संपन्न
अलीराजपुर जिले से कई कार्यक्रता इंदौर सम्मेलन में जाने के लिए तैयार
आम आदमी पार्टी की इंदौर जोन की मीटिंग को लेकर अलीराजपुर आम आदमी पार्टी की मीटिंग संपन्न हुई जिसने इंदौर में हो रही मीटिंग के लिए समिति और उनके प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।इस मीटिंग में कई नवीन जिले के सदस्य ने भाग लिया और इंदौर में हो रही मीटिंग के लिए अपनी सहमति प्रदान की ।इस मीटिंग में दिलीपसिंह भूरिया जिला अध्यक्ष सुमसिंह रावत जिला यूथ विंग अध्यक्ष भीमसिंह चौहान ,नरपतसिंह रावत ,संदीप मौर्य राहुल राठौर सावन सोलंकी हीरालाल चौहान ,विजय बामनिया ,जगदीश रावत ,लोंगसिंह चौहान ,भगतसिंह सस्तिया इदरीश वारसी वरिष्ठ आम आदमी पार्टी नेता आदि सामिल हुवे ।।