Ad2

कुरैशी दम्पति पवित्र उमराह यात्रा के लिए हुवे रवाना, समाजजनों ने स्वागत कर दी विदाई

शाहरुख़ खत्री की रिपोट ✍🏻

जोबट:- मदीने वाले को हमारा सलाम कहना की दुआओँ और गुजारिश के बिच पवित्र उमराह यात्रा पर जाने वाले नगर के मो. फारुक कुरैशी एवं उनकी पत्नी मेहमुदा बी शनिवार शाम को उमराह यात्रा के लिए रवाना हुवे। इस दौरान मुस्लिम समाजजनो सहित विभिन्न समाजजनो ने उनका हार-फूल मालाओ से स्वागत कर भावभीनी विदाई दी।उल्लेखनीय है की कुरैशी दम्पति जोबट से सडक मार्ग होते हुए मुंबई मे हवाई जहाज के माध्यम से 21 अगस्त को सऊदी अरब के मक्का-मदीना शहर पहुंचेगे। जहां पर वह पवित्र उमराह यात्रा की सम्पूर्ण धार्मिक प्रकिया के अरकान अदा करेंगे। इस दौरान समाजजनो ने यात्रियो से मक्का-मदीना मे भारत देश एवं मध्यप्रदेश मे खुशहाली, अमन-चेन, सामाजिक सौहार्द की दुआएं करने की गुजारिश की गई। उल्लैखनीय है की विगत दो साल से कोरोना काल के चलते पवित्र हजयात्रा व उमराह यात्रा पर भारत सरकार एवं सऊदी अरब सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था। इस वर्ष दोनो देश द्धारा पवित्र हजयात्रा व उमराह यात्रा के लिए किसी तरह की पाबंदी नही लगाई गईं है। नगर व जिले से बडी संख्या मे मुस्लिम समाजजन उमराह यात्रा पर जा रहे है। उमराह यात्री अलग-अलग तिथियो मे उमराह यात्रा हेतु मुंबई से रवाना होंगे। आज शनिवार को जिले से उमराह यात्रियो का पहला जत्था रवाना हुआ। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के वरिष्ठजन नईम भाई मिर्जा, सरफुद्दिन शेख, हाफ़िज़ कुरैशी, फेज़ल कुरैशी, हाजी मेहबूब कुरैशी, बारीक़ कुरैशी, शौकत कुरैशी, हाजी हमीद कुरैशी, समीर कुरैशी, जफर कुरैशी, शकुर कुरैशी, शाहरुख़ कुरैशी, मनवर कुरैशी, सिद्दीक भाई, टीपू भाई आदि ने पवित्र यात्रा पर जाने वाले कुरैशी दम्पति को मुबारकबाद देते हुवे विदाई दी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |    

error: Content is protected !!