आम आदमी पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान
आम आदमी पार्टी के द्वारा सोंडवा ब्लॉक के ग्राम उमराली में सदस्यता अभियान चलाया गया।आम आदमी पार्टी के द्वारा हर गांव में जाकर पढ़े लिखे युवा और समझदार लोगों से मिलकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला सचिव राकेश जमरा,जिला यूथ विंग अध्यक्ष सुमसिंग रावत,जिला मीडिया प्रभारी राडिया पड़ियार, अलीराजपुर ब्लॉक अध्यक्ष रंगराज डावर के नेतृत्व में सदस्यता चलाया जा गया उमराली से अजित जमरा, अमित चौहान,जितेंद्र मण्डलोई, विक्की मंडलोई,फूलमाल से रिकेश धारवा, ओजोड से विक्रम,जालम,आदि उपस्थित थे। आम आदमी पार्टी ज़िला अलीराजपुर 🙏🙏🙏 इन्कलाब जिंदाबाद एक मौका केजरीवाल सरकार को 👍👍👍