बेरोजगार युवा कर रहे हैं अग्निवीर भर्ती के लिए कड़ी मेहनत
जयस जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश ने मुलाकात कर बांटे फल फ्रूट
अलीराजपुर:- शनिवार को सुबह सुबह अरविंद कनेश जयस जिला उपाध्यक्ष का स्थानीय जिला खेल परिसद में घूमने के लिए जाना हुआ।वहां पर बेरोजगार युवाओं के द्वारा देश की सेवा के लिए सेना में जाने के लिये अग्निवीर भर्ती योजना के लिए फिजिकल फिटनेस की कड़ी मेहनत कर तैयारी की जा रही है।कनेश द्वारा बेरोजगार युवाओं से मुलाकात कर चर्चा की ओर उन्हें उसी वक्त बाजार से फल फ्रूट केले स्वयं के द्वारा खरीदकर वहाँ बांटे गये।अरविंद कनेश ने युवाओं को आश्वस्त किया कि लगातार तीन दिन तक फल फ्रूट उपलब्ध कराया जावेगा।जिससें सभी युवाओं ने खुशी जाहिर कर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रशिक्षण ट्रेनर कोमलसिंह तोमर,जयस कार्यक्रता सावन सोलंकी, गुमान कनेश, मोनू चौहान,जितेंद्र सोलंकी,सुनील भेयड़िया आदि उपस्थित थे।