मैव बने जिला अध्यक्ष मिली बड़ी जिम्मेदारी जाने क्या मिला दाइत्व
अलीराजपुर सोसल वर्कर के रुप में अपनी अलग छवि बनाने वाले इमरान मैव मदनी किराना स्टोर के मालिक इमरान मैव को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इन्दौर संभाग प्रभारी जहीर मुगल की अनुशंसा पर मुस्लिम महासभा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिनकी नियुक्ति को लेकर समाज में हर्ष की लहर आपको बता दें मुस्लिम महासभा का काम शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता व सोसल वर्कर का काम है जिसको लेकर समाज जनों ने इमरान मैव को यह दाइत्व दिया है।
इष्ट मित्र व समाज जन ने दी बधाई जिसमें जल्शा कमेटी सहित मोहर्रम कमेटी व सभी साथियों नै दी बधाई