Ad2
Banner1

नाबालिग पीडिता का अपहरण करने वाले आरोपीगण को 2.2 वर्ष का कारावास व जुमार्ना

अलीराजपुर नाबालिग पीडिता का अपहरण करने वाले आरोपी खुमला पिता तेरसिंह व ईकराम पिता तेरसिंह निवासी चांदपुर को माननीय विशेष सत्र न्‍यायाधीश अलीराजपुर ने कसूरवार मानते हुए आरोपी को धारा 363 भारतीय दण्‍ड संहिता में 2.2 वर्ष का कारावास दो.दो हजार रूपये के अथर्दण्‍ड से दण्डित किया गया। अतिरिक्‍त जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री पी.एस.ओहरिया ने बताया कि घटना दिनांक 11 नंवबर 2020 सुबह 09 बजे की हैं पीडिता अपनी छोटी बहन के साथ थोडसिंधी में टेलर के यहां कपडे सिलाने पिता को कहकर गई थी और कपडे सिलावाने डालकर पीडिता व उसकी बहन थोडसिंधी पंचायत के पास जा रही थी तभी आरोपी विधि विरूद्ध किशोर अपने दो लोग ईकराम और खुमला के साथ आया और पीडिता को विधि विरूद्ध किशोर की पत्‍नी बनाने के लिए व उसकी छोटी बहन को तूफान गाडी में जबरजस्‍ती चांदपुर लेकर गए। तूफान गाडी में कोई सवारी नहीं थी पीडिता को आरोपी ईकराम के घर दो दिन रखा और आरोपी विधि विरूद्ध किशोर ने पीडिता के साथ दुष्कर्म किया। पीडिता की बहन को अलीराजपुर ले जाकर उसके घर भेज दिया। पीडिता को आरोपी विधि विरूद्ध किशोर ने खुमला के घर रखकर पीडिता के साथ जबरजस्‍ती कई बार दुष्‍कमर् किया। घटना की रिपोटर् पुलिस थाना सोण्‍डवा में की गई। उक्‍त आरोपीगण के विरूद्ध थाना सोण्‍डवा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध में अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र अलीराजपुर न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया। माननीय विशेष सत्र न्‍यायाधीश अलीराजपुर द्वारा साक्षियों के समथर्न के आधार आरोपी खुमला पिता तेरसिंह व ईकराम पिता तेरसिंह को धारा 363 भारतीय दण्‍ड संहिता में 2.2 वर्ष का कारावास एवं दो.दो हजार रूपये के अथर्दण्‍ड से दण्डित किया गया। प्रकरण का संचालन अतिरिक्‍त जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री पी.एस. ओहरिया द्वारा किया गया। यह जानकारी मीडिया सेल प्रभारी अभियोजन एडीपीओ निमर्ला चैहान ने दी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |         |     सोरवा बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर में अन्नकूट 25 नवंबर को महोत्सव का आयोजन रखा गया !     |     क्या आप बाईक या कार चला रहे है तो हो जाइए सावधान, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए आज से अभियान, हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अलर्ट     |         |