Ad2

पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश फरयादी ही निकला चोर

अखलाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻

आजाद नगर पुलिस थाना चन्द्रशेखर आजाद नगर दिनांक 24.08.2022 को फरियादी कन्हैया दास ने थाने पर आकर रिपोर्ट किया की मैं खाचरोद जिला उज्जैन का रहने वाला हाल अलीराजपुर में रहकर विवो कंपनी में डेली कलेक्शन का काम करता हूँ आज में मोबाईल कलेक्शन लेने के लिये मेरी मोटर साइकिल से आंबुआ साँई मोबाईल शॉप से मोबाईल शॉप से 15 हजार रुपये, अली अजगर मोबाईल शॉप भाबरा से 20हजार रुपये व मुस्तफा मोबाईल शॉप बरझस से 30 रुपये का कलेक्शन कर रिंगोल होते हुए सेजावाडा जा रहा था ग्राम रिंगोल में करीब एक पल्सर मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति आये व मुझे चाकू से हमला कर मेरा बेग छिनकर लेगये जिसमे आई डेली कलेक्शन के 65 हजार रुपये व पुर्व के डेली कलेक्शन के 45 हजार रुपये कुल एक लाख दस हजार रुपये लुटकर ले गये फरियादी की रिपोर्ट से अपराध धारा 394 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया‌ विवेचना के दौरान फरियादी शुरु से ही पुलिस को गुमराह करता रहा जिससे फरियादी संदिग्ध लगी फरियादी द्वारा बताया गया की वह एक ही सीम उपयोग करता है एवं दुसरी सीम बन्द होना बताया दुसरी सीम की कॉल डिटेल साईबर सेल से निकलाते घटना दिनांक को उसके दोस्त राजेश चौहान

से बात होना पाई गई एवं राजेश चौहान का टावर लोकेशन भी घटना स्थल पर पाया गया। पुलिस टीम द्वारा फरियादी से पूछताछ करते फरियादी द्वारा अधिक रुपया कमाने के लिये डेली कलेक्शन के रुपये हडपने की साजिस अपने दोस्त राजेश के साथ की गई एवं एवं रुपये को अज्ञात बदमाशो द्वारा छिन लेने की मनगढत कहानी बनाई गई । पुलिस टीम द्वारा संदेही राजेश पिता जगदीश चौहान निवासी खाचरोद से पूछताछ करने पर बताया कि फरियादी कन्हैयादास मेरा दोस्त है हम दोनो ने दिनांक 23.08.22 को मोबाईल पर झुठी रिपोर्ट लिखाकर पैसे कमाने का प्लान बनाया था जो फिर कन्हैयादास के कहने पर कहने पर दिनांक 24.08.22 को खाचरोद से दाहोद ट्रेन से आया एवं दाहोद से कस्बा चन्द्रशेखर आजाद नगर बस से आया जहा मैं कन्हैयादास से मिला वो मुझे अपनी मोटर सायकिल पर बैठाकर गाव से घुमाते हुए गरबाडा तक छोड़ने गया था उसने अपने पैसे का बैग मुझे दे दिया और फिर मैं वापस गरबाडा से वापस दाहोद ओर वहा से ट्रेन से खाचरोद चला गया । कन्हैयादास एवं उसके साथी राजेश चौहान से माल मश्रुका बरामद किया गया ।

उपरोक्त घटना का खुलासा श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदय श्री मनोज कुमार सिंह जिला अलीराजपुर के मार्ग दर्शन एवं श्रीमान अति. पुलिस अधिक्षक महोदय अलीराजपुर श्रीमान एस.आर. सेंगर, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय (पुलिस) श्रीमान नीरज नामदेव के निर्देशन में गठित ठीम थाना प्रभारी चन्द्रशेखर आजाद नगर विजय देवडा, चौकी प्रभारी बरझर अखिलेश मंडलोई, सउनि फारुख खान, सउनि संतोष राजपुत, सायबर सेल अलीराजपुर टीम आर. 65 विशाल आर. 105 प्रमोद, आर. 86 जयकिशन, आर. 508 दिनेश, आर. 184 आनंद, एस.ए. एफ. प्रआर 1152 सत्यबीरसिंह, आर 1126 संजयअरजरिया, आर 924 भगवानसिंह, आर 98 महेश का सराहनीय कार्य रहा ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

संगीतमय हनुमान चालीसा पाठन प्रतियोगिता संपन्न     |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |     जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |     आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन     |