Ad2

भारी बारिश,मोसम खराब कलेक्टर महोदय स्कूल केसे जाए बच्चे छुट्टी घोषित करे

अलीराजपुर जिले में खराब मोसम तेज बारिश बीजली गुल ऐसे में स्कूल जाना खतरे से कम नहीं वे से भी सुबह से लगातार खराब मौसम के चलते घना कोहरा व बारिश की स्थिति बनी हुई थी देखते ही देखते तेत बारीश से कहीं जगह पर नदी नालों के फुल आने की स्थिति बनी हुई है ऐसी स्थिति में श्रीमान कलेक्टर महोदय स्कूल आंगनवाड़ी की छुट्टी घोषित कर आने वाली समस्याओ से बचा जा सकता है खास कर सुबह के समय छोटे छोटे बच्चे जो स्कूल जा चुके हैं उन्हें लाने की भी समस्या बढ़ गयी है।

श्रीमान कलेक्टर महोदय हमने लगातार ख़बरों के माध्यम से ये देखा है की हल्की सी बारिश में स्कूल तालाब बन जाते हैं वहीं अलीराजपुर की कन्या माध्यमिक विद्यालय सहित कहि स्कूलो में छत टपकती है ऐसे में छुट्टी रखना बेहतर उपाय हो सकता है क्योंकी कहीं स्कूल की छतें जर्जर है तो पुर्व में भी एक स्कूल की छत गिर चुकी है गनीमत हे कि उस समय कोई स्कूल में मोजुद नहीं था उक्त जानकारी समाचार के माध्यम से पता चली थी।

सैयद हनीफ मियां
प्रभारी शहर काजी अलीराजपुर
किसने क्या कहा

अलीराजपुर आज भारी बारिश का अंदाजा सुबह से लग रहा है और घना कोहरा है बिजली के साथ बारिश भी तेज हो रही है अतः आदरणीय कलेक्टर साहब से तमाम पेरेंट्स वह छात्र छात्राओं का निवेदन है कि आज स्कूलों के अवकाश घोषित किये जावे ताकि कोई जनहानि ना होवे।

 अरविंद कनेश
जयस उपाध्यक्ष जिला अलीराजपुर मध्य प्रदेश

श्रीमान कलेक्टर महोदय ऐसी स्थिति में स्कूल का अवकाश घोषित किया जाए बारिश के कारण बच्चों को स्कूल लाना ले जाना भारी समस्या है अधिकतर पेरेंट्स के पास लाने ले जाने की प्राप्त सुविधा नही है जिसके चलते तैत बारिश होने से ग्रामीणों की भी स्कूलों से बच्चों को अ सुविधाओ का सामना करना पड़ सकता है नदि नाले आने से जान हानी होने का भी खतरा है इस लिए हमारा निवेदन हे की स्कूल आंगनवाड़ी की छुट्टीया घोषित करने का कष्ट करें।

तसद्दुक जिया चंदेरी (चुन्नु)

अध्यक्ष मोहर्रम कमेटी मुस्लिम समाज अलीराजपुर

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!