Ad2
Banner1

भारी बारिश,मोसम खराब कलेक्टर महोदय स्कूल केसे जाए बच्चे छुट्टी घोषित करे

अलीराजपुर जिले में खराब मोसम तेज बारिश बीजली गुल ऐसे में स्कूल जाना खतरे से कम नहीं वे से भी सुबह से लगातार खराब मौसम के चलते घना कोहरा व बारिश की स्थिति बनी हुई थी देखते ही देखते तेत बारीश से कहीं जगह पर नदी नालों के फुल आने की स्थिति बनी हुई है ऐसी स्थिति में श्रीमान कलेक्टर महोदय स्कूल आंगनवाड़ी की छुट्टी घोषित कर आने वाली समस्याओ से बचा जा सकता है खास कर सुबह के समय छोटे छोटे बच्चे जो स्कूल जा चुके हैं उन्हें लाने की भी समस्या बढ़ गयी है।

श्रीमान कलेक्टर महोदय हमने लगातार ख़बरों के माध्यम से ये देखा है की हल्की सी बारिश में स्कूल तालाब बन जाते हैं वहीं अलीराजपुर की कन्या माध्यमिक विद्यालय सहित कहि स्कूलो में छत टपकती है ऐसे में छुट्टी रखना बेहतर उपाय हो सकता है क्योंकी कहीं स्कूल की छतें जर्जर है तो पुर्व में भी एक स्कूल की छत गिर चुकी है गनीमत हे कि उस समय कोई स्कूल में मोजुद नहीं था उक्त जानकारी समाचार के माध्यम से पता चली थी।

सैयद हनीफ मियां
प्रभारी शहर काजी अलीराजपुर
किसने क्या कहा

अलीराजपुर आज भारी बारिश का अंदाजा सुबह से लग रहा है और घना कोहरा है बिजली के साथ बारिश भी तेज हो रही है अतः आदरणीय कलेक्टर साहब से तमाम पेरेंट्स वह छात्र छात्राओं का निवेदन है कि आज स्कूलों के अवकाश घोषित किये जावे ताकि कोई जनहानि ना होवे।

 अरविंद कनेश
जयस उपाध्यक्ष जिला अलीराजपुर मध्य प्रदेश

श्रीमान कलेक्टर महोदय ऐसी स्थिति में स्कूल का अवकाश घोषित किया जाए बारिश के कारण बच्चों को स्कूल लाना ले जाना भारी समस्या है अधिकतर पेरेंट्स के पास लाने ले जाने की प्राप्त सुविधा नही है जिसके चलते तैत बारिश होने से ग्रामीणों की भी स्कूलों से बच्चों को अ सुविधाओ का सामना करना पड़ सकता है नदि नाले आने से जान हानी होने का भी खतरा है इस लिए हमारा निवेदन हे की स्कूल आंगनवाड़ी की छुट्टीया घोषित करने का कष्ट करें।

तसद्दुक जिया चंदेरी (चुन्नु)

अध्यक्ष मोहर्रम कमेटी मुस्लिम समाज अलीराजपुर

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |