Ad 1

भारी बारिश,मोसम खराब कलेक्टर महोदय स्कूल केसे जाए बच्चे छुट्टी घोषित करे

अलीराजपुर जिले में खराब मोसम तेज बारिश बीजली गुल ऐसे में स्कूल जाना खतरे से कम नहीं वे से भी सुबह से लगातार खराब मौसम के चलते घना कोहरा व बारिश की स्थिति बनी हुई थी देखते ही देखते तेत बारीश से कहीं जगह पर नदी नालों के फुल आने की स्थिति बनी हुई है ऐसी स्थिति में श्रीमान कलेक्टर महोदय स्कूल आंगनवाड़ी की छुट्टी घोषित कर आने वाली समस्याओ से बचा जा सकता है खास कर सुबह के समय छोटे छोटे बच्चे जो स्कूल जा चुके हैं उन्हें लाने की भी समस्या बढ़ गयी है।

श्रीमान कलेक्टर महोदय हमने लगातार ख़बरों के माध्यम से ये देखा है की हल्की सी बारिश में स्कूल तालाब बन जाते हैं वहीं अलीराजपुर की कन्या माध्यमिक विद्यालय सहित कहि स्कूलो में छत टपकती है ऐसे में छुट्टी रखना बेहतर उपाय हो सकता है क्योंकी कहीं स्कूल की छतें जर्जर है तो पुर्व में भी एक स्कूल की छत गिर चुकी है गनीमत हे कि उस समय कोई स्कूल में मोजुद नहीं था उक्त जानकारी समाचार के माध्यम से पता चली थी।

सैयद हनीफ मियां
प्रभारी शहर काजी अलीराजपुर
किसने क्या कहा

अलीराजपुर आज भारी बारिश का अंदाजा सुबह से लग रहा है और घना कोहरा है बिजली के साथ बारिश भी तेज हो रही है अतः आदरणीय कलेक्टर साहब से तमाम पेरेंट्स वह छात्र छात्राओं का निवेदन है कि आज स्कूलों के अवकाश घोषित किये जावे ताकि कोई जनहानि ना होवे।

 अरविंद कनेश
जयस उपाध्यक्ष जिला अलीराजपुर मध्य प्रदेश

श्रीमान कलेक्टर महोदय ऐसी स्थिति में स्कूल का अवकाश घोषित किया जाए बारिश के कारण बच्चों को स्कूल लाना ले जाना भारी समस्या है अधिकतर पेरेंट्स के पास लाने ले जाने की प्राप्त सुविधा नही है जिसके चलते तैत बारिश होने से ग्रामीणों की भी स्कूलों से बच्चों को अ सुविधाओ का सामना करना पड़ सकता है नदि नाले आने से जान हानी होने का भी खतरा है इस लिए हमारा निवेदन हे की स्कूल आंगनवाड़ी की छुट्टीया घोषित करने का कष्ट करें।

तसद्दुक जिया चंदेरी (चुन्नु)

अध्यक्ष मोहर्रम कमेटी मुस्लिम समाज अलीराजपुर

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |