दो बाइकों मे हुई जबरदस्त भिड़ंत तीन लोग गंभीर
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
जोबट अलीराजपुर मुख्य मार्ग के समीप ग्राम पनेरी मे बिसन पिता भुरु उम्र 35 साल निवासी पनेरी
व ज्ञान सिंह पिता पार सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी छोटी फाटा ओर कल्लू पिता हीरु उम्र 26 वर्ष निवासी छोटी फाटा का दो बाइक से जबरदस्त भिड़ंत हुई घटना में यह तीनो लोग काफी गंभीर अवस्था में एंबुलेंस के द्वारा जोबट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए गए जहां पर इन तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया