Ad 1

स्कुल में लगारहा ताला, शिक्षा प्राप्त करने के इंतजार में बच्चे

जुबेर निजामी कि रिपोर्ट ✍🏻
सूचना पर संकुल प्रभारी द्वारा एक बार माफ कर देने का हवाला दिया

आलीराजपुर:- जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी स्कूलों की व्यवस्था बदहाल है। कई स्कूल शिक्षक विहीन है और जिन स्कूलों में शिक्षक है,वहां शिक्षक ही नदारद रहते हैं। ऐसा ही एक मामला आलीराजपुर तहसील के ग्राम थोड़सिंधी की एक प्राथमिक विद्यालय मेरवाडी फलिये में देखने मिला। जहां बच्चे शिक्षक के आने का दिनभर इंतजार करते रहे,लेकिन शिक्षक विद्यालय में नहीं पहुंचे। मामला संज्ञान में तब आया जब गांव के सरपंच प्रतिनिधि संदीप वास्कले स्कूल में पहुंचे। हमारे प्रतिनिधि को संदीप ने बताया कि जब मैं स्कूल दोपहर 02:00 बजे पहुंचा तो बच्चे बाहर खेल रहे थे,और स्कूल के दरवाजे में ताला लटका हुआ था। मैंने बच्चों से चर्चा की तो जानकारी मिली कि वह 10:00 बजे से स्कूल पहुंचे हुए हैं,लेकिन शिक्षक नहीं पहुंची ।  इस बात की सूचना मैंने फोन पर संकुल प्रभारी को दी। लेकिन वे उन्हें एक बार माफ कर देने का हवाला देकर वहां नहीं पहुंचे। उसके बाद सीएसी को फोन पर सूचना दी जिसके बाद वे वहां पहुंचे और पंचनामा बनाकर उच्च शिक्षा अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही। संदीप द्वारा यह बताया गया कि उक्त स्कूल शिक्षक की इस प्रकार की अनियमितता पूर्व में भी कई बार देखने को मिली है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है,इसलिए इस बार पदस्थ शिक्षक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने संबंधी मांग की बात कही है।

हमे सिकायत मिली है कि स्कूल में ताला लगा है वहां दो शिक्षक हैं दोनों मोजुद नहीं है जिसकी लिखित में पंचनामा बनाकर वरिष्ठ कार्यालय में बैज दिया जाएगा जो भी कार्यवाही करनी है वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।
वर्जन– हरदास कोरी प्रभारी प्राचार्य थोडसिंधी

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |