जिले मे पहली बार मनाया जायेगा आदिवासी अधिकार दिवस सोंडवा क्षेत्र के युवा कर रहे है पहल
सोंडवा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित आदिवासी अधिकार दिवस अलीराजपुर जिले मे पहली बार सोंडवा क्षेत्र आयोजित किया जाना तय हुआ है।
पिछले दिनों सोंडवा मे हुई बैठक मे स्थानीय युवाओं ने सामाजिक कार्यक्रम की मांग रखी थी इसी कड़ी मे आगामी 13 सितंबर संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आदिवासी अधिकार दिवस को मनाने की सहमति बनी है।
कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी समाज सोंडवा के बैनर तले जिला स्तरीय कार्यक्रम किया जायेगा और कार्यक्रम मे सामाजिक एकता का परिचय देते हुए जिलेभर से लोग शामिल होंगे।
वही सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ साथ आदिवासीयों की परम्परागत वेशभूसा के साथ सोंडवा क्षेत्रीय झलक देखने को मिलेगी, सुपटे वाद्य यंत्र के साथ साथ डूब क्षेत्र नर्मदा बचाओ की नेत्री मेधा पाठकर,महेंद्र कन्नौज,जयस राष्ट्रीय प्रभारी सीमा वास्कले,प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत,सामाजिक कार्यकर्त्ता नितेश अलावा,बेरोजगार आंदोलन के सुमेर बड़ोले सहित जिलेभर के नवयुवा वक्ता शामिल होंगे।
वही राजस्थान,गुजरात से भी विशेष वक्ताओ के आने की पुष्टि होना बाकी है।
चुंकि आदिवासी अधिकार दिवस पर आदिवासियों को मिले सवेधानीक अधिकारों के बारे मे चर्चा कर समाज के उत्थान,संस्कृति,सभ्यता, परम्परा को जीवित रखने हेतु संकल्प लिया जायेगा।
इससे पहले सोंडवा,उमराली मे बैठक हो चुकी है, आज इसी सबंध मे तीसरी बैठक ग्राम वालपुर मे हुई जहाँ पर गुनेरी, हथवी, फडतला, रावड़ी, भोरदिया, तिखोला, बेहड़वा, कुलवट से भी समाज के जिम्मेदार युवा शामिल हुए युवाओं मे इसलिए कार्यक्रम हेतु खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
बैठक मे अधिक से अधिक समाज जनो को कार्यक्रम के बारे मे बताकर लाने की अपील की है।