वार्ड 16 से कर रहे थे दावेदारी अब अपने भाई के समर्थन में उतरे Tj चंदेरी
अलीराजपुर नगरपालिका परिषद के चुनाव जेसे जेसे करीब आते जा रहे हैं। चुनावी समीकरण बदलते जा रहे है वार्ड क्रमांक 16 से अपनी दावेदारी पेश करने वाले कर्मठ प्रत्याशी युवा नेता तसद्दुक चंदेरी (चुन्नू) उर्फ Tj चंदेरी ने वार्ड 16 से कांग्रेस से टिकट की मांग की थी और उन्हें हरी झंडी भी मिल चुकी थी मगर अपने छोटे भाई अजहर चंदेरी की पत्नी को वार्ड 15 से टिकिट दिया गया। जिससे दोनों भाइयों ने सोच विचार कर एक ही वार्ड पर मेहनत कर वार्ड 15 को जिताने का संकल्प लिया।
उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया। कि हमारे दादा जी अलीराजपुर मै निर्दलीय नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं। इनके परिवार की बात करे तो शायद ही कोई होगा जो उनसे वाकिफ ना होगा पिताजी जिले की सबसे बडी सरकारी स्कूल मै अपने कार्यकाल का पूरा समय सर प्रताप हायर सेकंडरी स्कूल में लेब और परीक्षा प्रभारी के रूप मै दें चुके है। चंदेरी सर तृतीय कर्मचारि संघ के जिला अध्यक्ष भी रह चुके है।….