LLB स्टुडेंट वार्ड क्रमांक 9 से निर्दलीय उम्मीदवाररी कर मेंदान मे
अलीराजपुर वार्ड क्रमांक 9 से शिक्षित एवं युवा मिलनसार उम्मीदवार के रुप में वार्ड के विकास का मुद्दा लेकर मैदान में उतरे शिवा मसानिया वार्ड क्र. 9 से निर्दलीय पार्षद उम्मीदवार जो L L B के स्टूडेंट्स है वार्ड वासियों की पहली पसंद रहे शिवा मसानिया गत 20 वर्षों से अपने वार्ड में किसी प्रकार के कार्य को न देखते हुए इस बार वार्ड 9 के युवा व्यक्ति को अपने पार्षद उम्मीदवार के रूप में देखना चाहते है जिसके चलते शिवा मसानिया ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।