भाजपा ने जारी की जोबट नगर वार्ड प्रभारियों की सूची
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा ने अगाल धर्मशाला में कार्यालय का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सुलोचना रावत प्रभारी राकेश अग्रवाल विशाल रावत , कार्यालय प्रभारी मांगीलाल जैन द्वारा कार्यालय का शुभारंभ किया गया वहीं क्षेत्रीय विधायक द्वारा नगरीय चुनाव को लेकर 15 वार्डों में प्रभारी नियुक्त किए जिसमें वार्ड नंबर 1 से रविकांत पोरवाल वार्ड नंबर 2 से विशाल रावत वार्ड नंबर 3 रफीक शेख , वार्ड नंबर 4 , धर्मेंद्र सोनी वार्ड नंबर 5 , सुश्री रशीदा शेख वार्ड नंबर 6 संजय वाणी वार्ड नंबर 7 बसंती लाल वाणी , वार्ड नंबर 8 कैलाश चंद अग्रवाल वार्ड नंबर 9 महेश आसोरिया वार्ड नंबर 10 लक्ष्मण सिंह ठाकुर वार्ड नंबर 11 देवेंद्र श्रीवास्तव , वार्ड नंबर 12 मनोज चौबे वार्ड नंबर 13 रमेश डावर वार्ड नंबर 14 मांगीलाल जैन वार्ड नंबर 15 से राकेश अग्रवाल सहित वार्ड प्रभारी नियुक्त किया गया