तीन दिवसीय बाल पंचायत क्षमता वर्धन कार्यशाला का हुआ आयोजन
जुबेर निजामी कि रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर जन साहस संस्था के किशोरी बालिका कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय बाल पंचायत क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन साईं कृपा होटल कुक्षी रोड पर किया गया जिसमें जिले के विभिन्न गांव से 10 से 18 वर्षों तक के 48 बालक और बालिकाओं को शामिल किया गया सभी बालक बालिकाओं को ट्रेनर व राज्य समन्वयक:- पन्ना मसानी के द्वारा हिंसा भेदभाव रोकथाम पर बाल अधिकार पर बाल पंचायत क्या है बाल पंचायत बनाने का उद्देश्य दीवार अखबार के बारे में बताया गया बच्चों से संबंधित गतिविधि करवाई गई कहानी कविता एवं गीत भी सिखाए गए,
जिला समन्वयक”- सृष्टि परिहार के द्वारा जेंडर पर हेल्पलाइन नंबर पर व बाल श्रम बाल मजदूरी व सुरक्षा मैपिंग के बारे में बताया गया जन साहस संस्था के MRC प्रोग्राम के जिला समन्वयक अल्ताफ हुसैन व तफज्जुल चंदेरी के द्वारा बाल श्रम अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और मजदूर हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया गया, राज्य समन्वयक:- कुलदीप परमार के द्वारा बाल विवाह अधिनियम और संविधान के बारे में तीन दिवसीय की कार्यशाला में जानकारी दी गई: कार्यशाला में हेमराज तोमर प्रिवेंशन निस्ट, कोमल डोडवे फेलो एवं प्रेरक बिंदा डाबर व मनी कनेश शामिल रहे।