Ad2
Banner1

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जन समस्या निवारण हेतु सामूहिक शिविर का आयोजन किया गया

आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
जिसमे जिला पंचायत सदस्य हजरी अजनार ने पहुंच कर क्षैत्र की जनता की समस्या सुनी

ग्राम पंचायत बेहडीया रणजीतगढ़ देवलय व कनवाडा पहाडवा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया शिविर में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजना पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीयवृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना पात्र लोगों को ऋण के तहत कही लोगों ने लाभ लेने के लिए आकर आवेदन दीये व जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामीणो की समस्या सुनी ओर दो ऐसे लोगों से मिली जो कि पैरों से अपंग है दोनों लोगों को बैसाखी भेंट की गई जिसमें 1 छात्र झाबुआ कॉलेज में बीए की शिक्षा प्राप्त कर रहा है उस छात्र ने बताया कि उसे हॉस्टल में जगह नहीं मिलने के कारण वह नीजी कमरा किराये से लेकर शिक्षा ग्रहण कर रहा है जिस की समस्याओं को सुनने के बाद हजरी अजनार ने उसे पूर्ण रूप से आश्वासन दिया है की जल्द ही झाबुआ छात्रावास के व्यवस्थापक से मिलकर उसकी समस्या का निराकरण किया जाएगा यह छात्र रनजीतगड का रहने वाला है जिसका नाम शिवाजी बामनिया पिता भुरला बामनिया व दुसरा व्यक्ति कुंवर सिंह मेहडा पिता दितीया खारसीजा फलीया कनवाडा का है क्षैत्र की जनता की समस्या को सुन कर लगातार उनकी निराकरण करने के लिए हजरी अजनार जानी जाती है व ग्रामीणो ने कहा की पहली बार कोई चुनाव जितने के बाद हमारी समस्या को सुनने वाला मिला है

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय में भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन     |     जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टी. आई.(FSW) आलीराजपुर द्वारा विश्व एड्स दिवस 15 दिवसीय पखवाडे का कार्यक्रम किया जा रहा है।     |         |         |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |     कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |